लखनऊ : बाड़े से निकला 10 फीट का अजगर, जू में मचा हड़कंप

0

लखनऊ के ​प्राणी उद्यान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मोटा अजगर पेड़ से लिपट ​हुआ दिखा। इसके बाद जू प्रशासन ने आनन-फानन में अजगर को पकड़ा।

रविवार सुबह लखनऊ जू में मॉर्निंग वॉक के लिए आए कर्मचारियों की निगाह जब स्नैक हाउस के इमली पेड़ पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। एक मोटा भूरे रंग का अजगर इमली के पेड़ से लिपटा हुआ है।

कर्मचारियों ने जब बाड़े में देखा तो वहां कोई सांप नहीं था। इसके बाद जू प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्नैक हाउस से दो सांप और एक अजगर बाहर निकले थे लेकिन जू प्रशासन इस बात से इंकार करता रहा।

शिफ्टिंग में हुई लापरवाही-

बता दें कि लखनऊ जू में शनिवार शाम को अजगर को बाड़ों में शिफ्ट किया था। इस दौरान स्नैक हाउस का शीशा कहीं से खुला रहा गया था। बताया जा रहा है कि इससे अजगर छत से निकल आया। यह अजगर लगभग 10 फीट का था और वजन 40 किलो।

वहीं दो और सांपों के बाहर निकलने की सूचना है। जू के निदेशक आरके सिंह ने सांप के बाड़े से बाहर आने की बात से इंकार किया है। लोगों से मिली सूचना के अनुसार तीन सांप मिले थे जिसमें एक अजगर था। तीनों को पकड़ लिया गया है।

यह भी पढ़ें: सिटी बस व स्कूल बस की आपस में टक्कर, बच्चों में घबराहट

यह भी पढ़ें: कार बुक करके कार लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More