लखनऊ : 3500 लोगों ने ली यूपी 112 से मदद, वृद्धा के घर पहुंचाया राशन
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक 75 साल की महिला ने 112 पर फोन कर घर में राशन खत्म होने की बात कही
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस 112 पूरी तरह से सक्रिय है। इस पर सीएम योगी ने खुद कहा था कि किसी भी तरह की सहायता के लिए वे यूपी 112 की मदद ले सकते हैं। lucknow up 112
सोमवार शाम मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक 75 साल की महिला ने 112 पर फोन कर घर में राशन खत्म होने की बात कही। पीआरवी कर्मियों को वृद्धा की मांग जायज लगी तो उन्होंने उनके घर तक राशन पहुंचाया।
यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण के मुताबिक वृद्धा की मदद करने वाले पीआरवी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
lucknow up 112 : 48 घंटे में 3500 ने ली मदद-
असीम अरुण ने बताया कि शनिवार शाम से लेकर सोमवार शाम तक यूपी 112 को फोन कर 3500 लोगों ने मदद ली है। उनके अनुसार, 75 लोगों ने कालाबाजारी की शिकायत में 112 से मदद ली थी। कालाबाजारी की सात कॉल नोएडा और पांच कॉल लखनऊ की थी।
वहीं, 1600 कॉल कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लेकर आई थी। 1037 कॉल लॉकडाउन के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जुटने को लेकर थी, जबकि 709 कॉल लॉकडाउन के दौरान स्कूल व कॉलेज खुलने को लेकर थी।
असीम अरुण ने बताया कि बदले हालात में जनता को 24 घंटे सर्विस देने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचा जानलेवा कोरोना वायरस
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : होली के हुड़दंग में गई 121 लोगों की जान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)