उत्तर प्रदेश में अभी कुछ पहले अलीगढ जिले में लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया जिसके कुछ देर बाद ही खबर आई कि राजधानी लखनऊ में भी सदर कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव किया गया है।
पथराव में सिपाही घायल-
#Lucknow के कैंट थाना क्षेत्र में भीड़ को घर भेजने वाले @lkopolice सिपाही का ये हाल किया गया है। एक अधिकारी बाइट दे रहे हैं कि सिर्फ नाक में नाखून लगा है।
वर्दी तो मानों खुद ही फट पड़ी। @Uppolice @myogiadityanath @AwasthiAwanishK सर बहुत हुआ डॉक्टर और पुलिस पर हमला #lockdown pic.twitter.com/0qWIKS8TmM— Dhirendra Singh (@Dhirendraspeaks) April 22, 2020
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन में अपने घरों से निकलकर रेलवे क्रॉसिंग पारकर दूसरे क्षेत्र में जा रहे लोगों को पुलिस के रोके जाने पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई। इस दौरान कैंट थाना की पुलिस का एक सिपाही पत्थर लगने से घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
https://www.facebook.com/journalistcafenews/videos/242439173542884/
वीडियो हुआ वायरल-
बताया जा रहा है कि हमला करने वाले उपद्रवी फरार हो गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने घायल सिपाही को अस्पताल पहुंचाया और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गयी है। हालांकि इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों पर बढ़ रहा कोरोना का कहर
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ : सब्जी मंडी बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव, कई घायल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]