3 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, इस वजह से जारी हुआ ये सख्त आदेश
मेंबर ऑफ लेजिस्लेटिव काउंसिल (एमएलसी) चुनाव के लिए आगामी एक दिसंबर को जनपद में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। जिला प्रशासन ने चुनाव को संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैंं।
एमएलसी चुनाव के मद्देनजर लखनऊ में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्देश जिले के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश दिए हैं।
डीएम का आदेश, शराब बिक्री प्रतिबंधित-
जिलाधिकारी ने बताया कि एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर रविवार की शाम पांच बजे से ही शराब की दुकानें बंद कर दी जायेगी। एक दिसंबर को मतदान होने तक दुकानें बंद रहेंगी।
साथ ही साथ काउंटिंग के दिन तीन दिसंबर को भी बंदी रहेगी। जिलाधिकारी इस आदेश को कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सात जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया जिला-
मतदान को संपन्न कराने के लिए जनपद को सात जोन और 10 सेक्टरों में बांट दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रत्येक सेक्टर में एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही एक पुलिस अफसर की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मुहम्मद शबाहत ने बताया कि जिले में 5475 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। एमएलसी चुनाव में मतदाता सूची में जिसका नाम दर्ज होगा वही वोट देने बूथ में जाएगा।
यह भी पढ़ें: अपनी ही सरकार से क्यों नाराज हैं बीजेपी एमएलसी चेतनारायण सिंह ?
यह भी पढ़ें: बीएसपी को झटका, नसीमुद्दीन बने रहेंगे एमएलसी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]