Lucknow : न्याय और सुरक्षा की आस में अपना घर छोड़कर परिवार सहित रैन बसेरे में रहने को मजबूर पत्रकार

0

Lucknow :  जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीन हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने आदेश दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों के खिलाफ निडर होकर खबर चलाने वाले दैनिक भास्कर के पत्रकार सत्येंद्र शर्मा आज खुद सुरक्षा व न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

40 से 50 दबंगों ने पत्रकार के घर पर किया हमला 

राजधानी लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित मनखेड़ा गांव में जमीन पर अवैध कब्जे की खबर दिखाने पर 40 से 50 दबंगों ने पत्रकार सत्येंद्र शर्मा के घर पर हमला कर दिया, निडर दबंग स्थानीय जिम्मेदारों के साथ योजना बनाकर रात में पत्रकार के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गए, और उनके घर तोड़ने लगे। पत्रकार सत्येंद्र शर्मा का कहना है कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और 7 महीने का एक नवजात शिशु है।

Also Read : राम काज किन्हें बिना मोहि कहाँ विश्राम! – शंभूनाथ शुक्ल

पत्रकार ने Lucknow police पर लगाया ये आरोप

पत्रकार का कहना है पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने और रात में अवैध असलह दिखाकर पीछा करने व गैंग बनाकर इस तरीके का अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे स्थानीय जिम्मेदार लोगों की भूमिका भी स्पष्ट हो सके।  कठोर कार्रवाई न होने के कारण पत्रकार अपना घर छोड़कर रैन बसेरे में रात गुजर रहा है। और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में डीसीपी नॉर्थ के आदेश पर धारा 427,506 और 147 जैसी हल्की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर 151 में चालान कर कार्रवाई की है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More