Lucknow: पांचवे चरण में चुनाव से पहले चढेगा राजधानी में चुनावी पारा, खड़गे, मोदी, केजरीवाल करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां…
Lucknow: लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके है, इसके साथ ही पांचवे चरण में राजधानी लखनऊ में वोटिंग की जाएगी. ऐसे में मतदान से पहले राजधानी में सियासी पारा बढने जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज इंडिया गठबंधन ने सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता के साथ कर दी है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के कई सारे नेताओं के कार्यक्रम भी तैयार किए गए हैं. जिसमें आज संयुक्त प्रेस वार्ता है जिसे 10.30 बजे से आयोजित किया गया है.
इस संयुक्त प्रेसवार्ता के बाद खरगे अमेठी और रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. साथ ही, 17 मई को अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त बैठक भी प्रस्तावित है. बता दें कि, आगे के चरण में कौशांबी, मोहनलालगंज, बाराबंकी और बांसगांव मतदान किया जाएगा, जो की सुरक्षित सीटें मानी जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद इस क्षेत्र के दलित मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश करेगे.
भारत गठबंधन को उम्मीद है कि, इससे आसपास की सीटें भी प्रभावित होंगी. 21 मई को राज्यसभा सदस्या एमी याज्ञनिक भी वाराणसी में एक प्रेसवार्ता करेंगे. इसके अलावा आज फैजाबाद और बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संबोधित करेंगे, बलरामपुर में 12 बजे और फैजाबाद में 2 बजे रहेंगे.
कल राजधानी पहुंचेंगे पीएम मोदी
आज मुंबई में रोड शो के पश्चात कल यानी गुरूवार को पीएम मोदी लखनऊ पहुंचेगे, जहां वे रात्रि में राजभवन में विश्राम करेंगे. इसके बाद बाराबंकी में 17 मई को उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर प्रशासन की सभी टीमें अलर्ट मोड पर चल रही हैं, वही सभी विभागों को तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी गुरुवार शाम एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी हैं. पूरे रूट पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी.
उधर, राजभवन में तैनात 17 कर्मचारियों की स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार एफएफआई जांच कराई है. इसमें त्वचा, बालों और नाखूनों में संक्रमण की जांच की गई. जिसमें एक भी कर्मचारी संक्रमित नहीं पाया गया है. वही अफसरों का कहना है कि, पीएम मोदी के राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के लिए कर्मचारियों की जांच की गई है, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को राजभवन में सभी मानकों को देखा जाएगा.
Also Read: Delhi: ज्योतिराजदित्य सिंधिया की माता जी का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस
16 को केजरीवाल और 17 को अखिलेश करेंगे राजधानी में चुनावी प्रचार
17 मई को अखिलेश यादव लखनऊ में एक रोड शो करेंगे, इस रोड शो को लेकर बीते मंगलवार को उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसका उद्देश्य चुनाव की रणनीति को सफल बनाना था. लखनऊ से सपा के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और प्रवक्ता अनुराग भदौरिया भी उपस्थित थे. वही 16 मई को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उपस्थित होंगे. यहीं वे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से वार्ता करेंगे, दोनों संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.