लखनऊ: भारी बारिश से बड़ा इमामबाड़ा का गिरा गुम्बद, नाराज हुई बेगमात रॉयल फैमिली
यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार की रात को हुई भारी बारिश के चलते ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. आसिफी इमामबाड़े में भूल भुलैया के ऊपर का गुम्बद गिर गया. यह बड़ा हादसा होते-होते टल गया है जहां पर तेज हवा और भारी बारिश के चलते देर रात यह घटना हुई है. गुम्बद के मलबे की चपेट में आए एक गाइड मुशीर घायल हो गया. झमाझम बारिश की वजह से अधिक पर्यटकों के मौजूद न होने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
इस घटना को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद आफताब हुसैन ने कहा कि स्मारक के उचित रखरखाव के बावजूद भारी बारिश के दौरान दीवार गिर गई. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद, साइट प्रभारी ने क्षेत्र का दौरा किया.
Lucknow, UP | A portion of Bara Imambara's parapet (Burj) collapsed last evening due to heavy rains and winds
There was no casualty in this incident; debris removed & repair work underway; 'Bhool Bhoolaiya' will be opened for visitors today, says an official. pic.twitter.com/9X5wohyAlo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2022
इस घटना से बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध की अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालिकी ने दुख जताया है. नाराज होते हुए कहा कि
‘अल्लाह का शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. अगर प्रदेश सरकार ऐतिहासिक धरोहरों की देखभाल नहीं करेगी तो आने वाली नस्लें ऐतिहासिक इमारतों को सिर्फ इतिहास के पन्नों में ही देखने को मजबूर हो जाएंगे.’
एएसआई के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई. मंगलवार से गुम्बद की मरम्मत का काम शुरू हो गया.