लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, 4 की मौत, 6 गंभीर

lucknow agra expresway

आगरा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तड़के सुबह बड़ा हादसा (accident) हो गया है। तेज रफ्तार इनोवा की आगे चल रहे वाहन से टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आज सुबह लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर हैं।

फतेहाबाद क्षेत्र में किलोमीटर 35 पर इनोवा गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस गाड़ी में दो परिवार दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। माना जा रहा है कि इस दौरान आगे चल रहे किसी वाहन में इनोवा की टक्कर हो गई। गाड़ी की हालत इतनी खराब थी कि गाड़ी में फंसे लोगों को पुलिस ने खिड़कियां काटकर निकाला।

Also Read :  गर्व और शान से गुजरात में आजीविका चलाते हैं यूपी वाले: CM योगी

इस हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। फ़तेहाबाद क्षेत्र में हादसे में दिल्ली के मिष्ठान व्यापारी, उनकी बेटी और भतीजे की मौत। पत्नी, भाई, भतीजे-भतीजी समेत 6 लोग घायल। दिल्ली के गोकुलपुरी में गंगा विहार की गली नम्बर 3 निवासी इच्छा कुमार गुप्ता की वहाँ पर मिठाई की दुकान है।

15 अक्टूबर को गांव में सगाई कार्यक्रम था

परिवार मूलरूप से इटावा के थाना पछगांव के नायकपुर का रहने वाला है। इच्छा कुमार के बड़े भाई गोविन्द गुप्ता के पुत्र ईशु की 15 अक्टूबर को गांव में सगाई कार्यक्रम था।

इच्छा कुमार उनकी पत्नी रेखा (43), पुत्री प्रीति (20), भाई गोविन्द गुप्ता (50), उनके बच्चे विपिन उर्फ नीशू (25), अंकित (14), मोहिनी(18), नंदू (15) और परिचित श्याम साविता इनोवा कार से गांव आ रहे थे। उनकी कार आगे जा रहे किसी भारी वाहन से टकरा गई। इसमे इच्छा कुमार उनकी बेटी प्रीति और भतीजे नीशू की मौत हो गई। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)