बेखौफ बदमाशों ने की बसपा नेता और ड्राइवर की गोली मार कर हत्या

0

बैखौफ बदमाशों ने आज अंबेडकनगर जिला को दहला दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग में बसपा नेता के साथ उनके वाहन चालक की हत्या कर दी। इस दौरान फायरिंग से सड़क पर जा रहे दो लोग भी घायल है। पुलिस ने जिले का बार्डर सील करवा दिया है। अब कई थाना की फोर्स बदमाशों में तलाश में लगी हैं।

कलेक्ट्रेट तक पहुंचते पहुंचते वह बेहोश हो गया

हंसवर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में बसपा नेता जुरगाम मेंहदी पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने घेर कर हमला किया। गंभीर रूप से घायल जुगराम मेहंदी को घायल चालक जिला अस्पताल लेकर भागा लेकिन कलेक्ट्रेट तक पहुंचते पहुंचते वह बेहोश हो गया और उसकी गाड़ी दीवार से टकराकर खडी हो गई।

कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया गया

जिला अस्पताल पहुंचने पर जुलगाम मेंहदी को चिकित्सक डॉ आरके सिंह ने मृत घोषित कर दिया। जुगराम के चालक सुमित यादव को भी कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया गया। दो-दो हत्याओ से जिला अस्पताल में भारी गहमागहमी हो गयी। थोड़ी ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल में तैनात कर दिया गया।

हमले के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी एसपी के जिला अस्पताल नहीं पहुंचने पर लोग सवाल उठा रहे हैं। परिजन और जुरगाम के समर्थक जिला अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं। जुगराम मेहंदी को बसपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा का करीबी बताया जाता है। अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र में सोमवार को बसपा नेता जुरगाम मेहंदी की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया।

Also Read :  गर्व और शान से गुजरात में आजीविका चलाते हैं यूपी वाले: CM योगी

बाइक सवार बदमाशों ने बसपा नेता की गा​ड़ी को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में गाड़ी में सवार जुरगाम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने जुरगाम मेहंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पूर्व मंत्री व बसपा नेता लालजी वर्मा का बेहद नजदीकी माना जाता है

अस्पताल में डॉक्टरों ने जुरगाम को मृत घोषित कर दिया।इस घटना को जुगराम मेंहदी व खान मुबारक के मध्य चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। जुगराम मेंहदी को पूर्व मंत्री व बसपा नेता लालजी वर्मा का बेहद नजदीकी माना जाता है।

जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद गाँव निवासी जुगराम मेंहदी सोमवार की सुबह कहीं जाने के लिए निकले।उनकी गाड़ी को चालक सुभनीत यादव चला रहा था। गाडी में उनकी निजी सुरक्षा के लिए भी तीन लोग बैठे बताये जाते है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More