दिवाली से पहले लगा महंगाई का बड़ा झटका, LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, जानें कितनी हुई कीमत
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से आम आदमी वैसी ही परेशान था वहीं दिवाली से पहले महंगाई का बम फूटा है। अब LPG सिलेंडर की भी कीमत बढ़ने से आम आदमी को मंहगाई की दोहरी मार सहनी पड़ रही है।
नवंबर महीने के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है जो कि एक बड़ी राहत की बात है।
दाम बढ़ने के बाद ये है नए भाव
- दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,000 रुपये के पार चली गई। पहले इसे 1,733 रुपये में बेचा जा रहा था।
- मुंबई में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर, जो 1,683 रुपये में बेचा जाता था, आज की बढ़ोतरी के बाद अब 1,950 रुपये का हो गया है।
- कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2,073.50 रुपये हो गई है।
- चेन्नई में इसकी कीमत बढ़कर 2,133 रुपये हो गई है।
आज से बदला गैस बुकिंग का नियम-
गैस सिलेंडर बुक करने के लिए अब सही पता और नंबर बहुत जरूरी होगा। नए नियम के अनुसार गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
बिना OTP के किसी तरह की बुंकिंग नहीं हो पाएगी। वहीं सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय को यह OTP बताने के बाद ही ग्राहक सिलेंडर ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: बदल जाएंगे बैकिंग के नियम, इन बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा असर
यह भी पढ़ें: आज से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर; जानिए इनके बारे में सब कुछ