लव जिहाद : उमेश से की शादी, सलमान ने किया प्रेग्नेंट, इस तरह खुला मामला…
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार एक तरफ जहां लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल से लव जिहाद एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
यह मामला शुक्रवार को उस वक्त सामने आया जब पीड़ित महिला प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास अपनी बीती सुनाने अपने बेटे को गोद में लेकर पहुंची। इस बाबत नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी।
सख्त कार्रवाई के आदेश जारी-
उन्होंने भोपाल पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही मंत्री ने पीड़िता को मदद का भरोसा भी दिया है।
पीड़ित युवती के परिजनों ने डरा-धमकाकर और धर्म छुपाकर शादी कराए जाने की शिकायत @INCMP के शासन में भी की थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब @BJP4MP की सरकार में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक की चर्चा होने पर डरे-सहमे लोग सामने आने का साहस कर रहे हैं।@AmitShah @JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/ct1dHADcG0
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2020
एमपी के गृह मंत्री ने ट्वीट कर बताया, ‘पीड़ित युवती के परिजनों ने डरा-धमकाकर और धर्म छुपाकर शादी कराए जाने की शिकायत कांग्रेस के शासन में भी की थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब बीजेपी की सरकार में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक की चर्चा होने पर डरे-सहमे लोग सामने आने का साहस कर रहे हैं।’
क्या है पूरा मामला-
भोपाल की एक युवती ने डरा-धमकाकर शादी करने और धर्मांतरण के लिए विवश किए जाने की शिकायत की है। पीड़ित युवती की फरियाद सुनने के बाद डीआईजी भोपाल को मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।@DGP_MP pic.twitter.com/k8Uy9TCjbD
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2020
भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के गेहूंखेड़ा इलाके की पीड़ित युवती ने बताया कि करीब साल भर पहले उसने एक युवक से मंदिर में लव मैरिज की थी। उस शख्स ने परिचय के दौरान अपना नाम उमेश बताया था।
वह करीब साल भर साथ रहा। बाद में युवक का असली चेहरा आया तो वह सलमान निकला। यह बात सामने आने तक युवती एक बच्चे की मां बन चुकी है। अब पीड़ित ने मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: वायरल हुआ एक और लव जिहाद के नाम पर पिटाई का वीडियो
यह भी पढ़ें: लव जिहाद का मुकाबला करेगी हिंदू सेना : भाजपा विधायक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]