LokSabha Elections: सुप्रिया को भारी पड़ा कंगना से लेना पंगा, कटा टिकट …

0

LokSabha Elections: हिमाचल की मंडी से सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट मिलने के बाद जहां एक तरह हर कोई उन्हें बधाई दे रहा था, वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी कि उनकी टिप्पणी से देश की सियासत में आक्रोश आ गया. हालांकि, उस पोस्ट के बाद सुप्रिया ने कई तरह की सफाई पेश करते हुए चुनाव के इस माहौल में मामला सुलटाने का प्रयास किया लेकिन इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. दूसरी ओर इस टिप्पणी से सुप्रिया को भारी नुकसान जरूर हो गया.

कंगना रनौत को लेकर सोशल मीडिया पर सुप्रिया सेन द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी उन्हें काफी भारी पड़ गयी है. इसके चलते कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को उस निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप से हटा दिया गया है, जहां से उन्होंने 2019 से चुनाव लड़ा था. पिछली बार का लोकसभा चुनाव सुप्रिया ने उत्तर प्रदेश की महाराजगंज सीट से लड़ा था. वैसे वहां से उन्हें वित्त राज्यमंत्री भाजपा नेता पंकज चौधरी ने हरा दिया था.

ये होंगे महाराजगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस ने इस बार सुप्रिया को हटाकर वीरेंद्र चौधरी को इस सीट से अपनी पसंद के रूप में नामित किया है, जो कंगना रनौत पर अपने पद को लेकर राजनीतिक संकट में फंसी हुई हैं. सुप्रिया के इंस्टाग्राम खाते पर रानौत की तस्वीर और अपमानजनक कैप्शन वाली एक आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट की गई. सुप्रिया ने तुरंत बताया कि एक व्यक्ति ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुचित पोस्ट किया है.

Also Read: …तो अब नहीं लगेगा Toll Tax ?

सफाई में सुप्रिया ने कही ये बात

कंगना रनौत पर टिप्पणी करने के बाद विवाद बढ़ता देख कांग्रेस नेता सुप्रिया ने अपनी सफाई दी. कहा था कि, ”जैसे ही मुझे पता चला, मैंने पोस्ट को डिलीट कर दिया. जो भी लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और गलत टिप्पणी नहीं कर सकती. मैं जानने में जुटी हूं कि यह कैसे हुआ. इससे पहले चुनाव आयोग ने सुप्रिया को उनके पोस्ट पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उधर बुधवार को कांग्रेस ने आठवीं लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड के 14 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. पार्टी अब तक 208 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More