…तो अब नहीं लगेगा Toll Tax ?

0

Toll Tax: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का टोल टैक्स को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने टोल टैक्स को हटाए जाने की बात कहते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार टोल खत्म करने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने बीते बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर में कहा कि, ” हम टोल को खत्म करने वाले हैं. अब यह काम सैटेलाइट के आधार पर होगा. हम लोग सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम से इसे करेंगे. रुपए सीधे आपके खाते से कटेंगे और व्यक्ति की गाड़ी जितने किलोमीटर का सफर तय करेगा, उस हिसाब से उसके संचालक से चार्ज लिया जाएगा.”

वीडियो में देखें क्या कहा नितिन गडकरी ने…

सैटेलाइट टोल कलेक्शन प्रणाली से लोगों को क्या लाभ मिलेगा ?

इसके आगे नितिन गडकरी ने कहा है कि, ”इस नई व्यवस्था (सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम) के तहत समय और पैसों की बचत हो सकेगी. पहले महाराष्ट्र के मुंबई से पुणे तक का सफर पूरा करने में नौ घंटे लगते थे लेकिन अब यह सिर्फ दो घंटे में पूरा किया जा सकता है.”

इसके अलावा नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना के बारे में बोलते हुए कहा है कि, “भारतमाला-1 प्रोजेक्ट 34 हजार किलोमीटर की परियोजना है और भारतमाला-2 लगभग 8500 किलोमीटर की है… 2024 के आखिर तक इस देश की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. मेरी कोशिश राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क नेटवर्क को अमेरिका के बराबर बनाने का है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इसमें सफल हो जाऊंगा…”

Also Read: मापदंडों पर खरे नही उतरे तो DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 80 लाख का जुर्माना

मोदी सरकार ई-बसों को सभी शहर और दूरदराज चलाएगी

18 मार्च, 2024 को केंद्रीय मंत्री ने पहले कहा था कि, मोदी सरकार अगले पांच साल में सभी भारतीय शहरों में और दिल्ली-शिमला, दिल्ली-चंडीगढ़ और मुंबई-पुणे जैसे कुछ लंबे मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है. वहीं एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, ”बैट्री के दामों में गिरावट से यात्रियों के लिए बसों का किराया 30% कम हो जाएगा और इससे प्रदूषण कम होगा”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More