मापदंडों पर खरे नही उतरे तो DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 80 लाख का जुर्माना

0

DGCA ने एयर इंडिया के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 80 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. यह कार्रवाई एयर इंडिया पर दो मापदंडों के निर्देशों को पूरा न करने पर लगाई गयी है. पहला, Flight Duty Time Limitations (FDTL) और दूसरा fatigue management system (FMS) है. विमान में उच्च स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सक्रिय कदम के रूप में, DGCA ने FDTL और FMS नियमों के संबंध में ऑपरेटर द्वारा नियामक अनुपालन की पुष्टि के लिए इस साल जनवरी में एयर इंडिया लिमिटेड का स्पॉट ऑडिट किया. ऑडिट के दौरान, साक्ष्य एकत्र किए गए. इसके अनुसार रिपोर्ट्स का विश्लेषण किया गया.

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024:बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 2 महिलाओं समेत 15 उम्मीदवारों के हैं नाम

पायलट्स की आयु 60 वर्ष से अधिक

DGCA द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि रिपोर्टों और साक्ष्यों के विश्लेषण से पता चला कि एयर इंडिया लिमिटेड ने कुछ मामलों में 60 वर्ष से अधिक आयु के दोनों फ्लाइट क्रू के साथ उड़ान संचालित की, जो 28 A के उप नियम (2) Aircraft के नियम, 1937 का उल्लंघन है.

क्रू मेंम्बर्स को नहीं मिला पर्याप्त आराम

जांच में यह भी पाया गया कि विमान चलाने वाले ऑपरेटरों को पर्याप्त मात्रा में आराम करने का समय नहीं दिया गया. ultra-long range (ULR) उड़ानों से पहले और बाद में सभी मेम्बर्स को पर्याप्त आराम देने के निर्देश हैं. वहीं फ्लाइट क्रू को लेओवर पर पर्याप्त आराम देने में भी कमी पाई गई, यह नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के मौजूदा प्रावधानों का उल्लंघन है. वहीं एयर इंडिया द्वारा Flight Duty Time Limitations (FDTL) नियमों का भी पालन नहीं किया गया. बता दें कि ऑडिट के दौरान मेम्बर्स की ड्यूटी अवधि से अधिक पाई गयी. वहीं गलत तरीके से चिह्नित प्रशिक्षण रिकॉर्ड, ओवरलैपिंग ड्यूटी आदि के मामले भी देखे गए.

एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस

नियम के उल्लंघन के मामले में एयर इंडिया लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. यह 1 मार्च 2024 को भेजा गया था. कंपनी का जवाब संतोषजनक न पाने के कारण एयर इंडिया पर 80,00,000 रुपये (अस्सी लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है.
वहीं DGCA ने आगे बताया कि वह नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कार्रवाई उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

इंडिगो एयरलाइंस पर भी लगाया था जुर्माना

हाल ही में DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस पर भी एक करोड़ 20 लाख का जुर्माना लगाया था. वह इसलिए कि उसकी एक फ्लाइट के यात्री ने रनवे पर आकर खाना खाया था. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्ति की थी और कहा था कि एसी घटनाएं किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएंगी. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर एयर इंडिया पर जुर्माना लगाया जा चुका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More