लोकसभा चुनाव 2024:बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 2 महिलाओं समेत 15 उम्मीदवारों के हैं नाम

0

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. इस चरण में बीजेपी ने पुडुचेरी और तमिलनाडु राज्य में अपनी लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु राज्य के लिये उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गयी है. जहां एक सीट पुडुचेरी वहीं 14 उम्मीदवार तमिलनाडु राज्य से हैं.

Also Read : IPL2024:धोनी ने छोडी कप्तानी, CSK को मिला नया कप्तान

 

ए. नमस्सिवयम को पुडुचेरी सीट जीतने की मिली है जिम्मेदारी

इस लिस्ट में पुडुचेरी से बीजेपी ने ए. नमस्सिवयम को टिकट दिया है. अभी इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. के वी.वैथिलिंगम यहां से मौजूदा सांसद हैं. साथ ही कांग्रेस ने वैथिलिंगम को एक बार फिर इसी सीट से चुनाव में उतारा है. आम चुनाव के पहले ही चरण यानी 19 अप्रैल से तमिलनाडु और पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि इस लिस्ट में 2 महिला उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की गई है.

तमिलनाडु में भी उतारे गये हैं 14 उम्मीदवार

तमिलनाडु में तिरुवल्लुर (एससी) से पॉन.वी.बालगनपति, चेन्नई नॉर्थ से आर.सी पॉल कनगराज, तिरुवन्नामलाई से ए अश्वथमन, नमक्कल से केपी रामालिंगम, तिरुप्पुर से ए.पी.मुरुगनंदम, पोल्लची से के.वसंतराजन, करूर से वीवी सेंथिलनाथन, चिदंबरम (एससी) से पी कार्तिययिनी, नागपत्तिनम (एससी) से एसजीएम रमेश, थंजुवर से एम मुरुगनंदनम, शिवगंगा से डॉ.देवनाथन यादव, मदुरै से प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन, विरुधुनगर से राधिका सरथकुमार और तेनकासि (एससी) से बी.जॉन पांडियन को टिकट दिया है.

अन्नामलाई के नेतृत्व में बीजेपी तमिलनाडु में ले सकेगी एन्ट्री ?

बीजेपी के तमिलनाडु के अध्यक्ष अन्नामलाई और पीएम मोदी के चेहरे के दम पर बीजेपी तमिलनाडु में सेंध लगाने में जुटी हुई है. हाल ही में पीएम मोदी ने कोयम्बटूर में रोड शो भी किया है. अन्नामलाई की कई बार प्रधानमंत्री भी तारीफ कर चुके हैं. वहीं तमिलनाडु के नौजवानों में भी वह खासा लोकप्रिय हैं. अन्नामलाई को कोयम्बटूर लोकसभा से टिकट दिया गया है. बता दें कि सौन्दर्यराजन चेन्नई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगी, जबकि मुरुगन नीलगिरी से पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं, पार्टी ने मध्य चेन्नई सीट से वी. पी. सेलवम, वेलोर से ए. सी. षणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेराम्बलूर से टी. आर. पारिवेंदर और तूतीकोरिन (तूतुकुड़ी) से एन. नागेन्द्रन को उम्मीदवार बनाया है.
तमाम पोल्स तमिलनाडु में बीजेपी को 2-5 सीट जीतने की बात बता रही हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More