IPL2024:धोनी ने छोडी कप्तानी, CSK को मिला नया कप्तान

IPL 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च यानी कल (शुक्रवार) को होने वाला है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. मगर उससे ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान किया है. इस बार महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.

Also Read : HOLI 2024 : होली के त्यौहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

जडेजा भी कर चुके हैं कप्तानी

धोनी के अलावा रविन्द्र जडेजा भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं. वर्ष 2022 में जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि सीजन के बीच में ही सीएसके के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तानी से हटाकर धोनी को वापस कप्तान बना दिया गया था. कप्तानी का असर जडेजा के प्रदर्शन पर भी दिखा जो कि बेहद ही साधारण था.

धोनी की कप्तानी में सीएसके का शानदार प्रदर्शन

धोनी ने सीएसके के लिये सभी 249 मैचों में से 235 में कप्तानी की. इसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब अपने नाम करने में मदद की. इसके अलावा चैंपियंस लीग टी20 में दो खिताब भी धोनी के कप्तानी में ही चेन्नई ने जीती. 2016 और 2017 में सीएसके के आईपीएल से दो साल के प्रतिबंध के दौरान 2016 में 14 मैचों के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी भी की. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम ने मात्र 5 मुकाबलों में जीत हासिल की, वहीं 9 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2017 में धोनी को कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को पुणे सुपरजायंट का नया कप्तान बना दिया गया था.

रोहित ने भी जीती है पांच ट्राफी

धोनी के अलावा रोहित शर्मा ने भी आईपीएल की पांच ट्राफी जीती है. बता दें कि रोहित शर्मा ने 158 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिये कप्तानी की है, इसमें उन्होंने 87 मैचों में जीत हासिल की. इस दौरान उन्होंने किसी भी अन्य कप्तान के मुकाबले अधिक जीत अपनी टीम मुंबई इंडियंस को दिलाई. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने वर्ष 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि रोहित की जगह 2024 के इस सीजन में कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन कैसा रहता है..