LokSabha Elections: आज सहारनपुर-कैराना से चुनावी हुंकार भरेंगे सीएम योगी
केन्द्रीय गृहमंत्री मुरादाबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित
LokSabha Elections: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान नजदीक आने के साथ ही चुनावी प्रचार रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. ऐसे में पार्टी चुनाव प्रचार में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसलिए आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुरादाबाद के बुद्धि विहार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा पदाधिकारी देर रात तक जनसभा की तैयारी करते रहे. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना और सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वही 15 अप्रैल को कांठ में भाजपा गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
दस दिन दूसरी बार मुरादाबाद पहुंचेंगे अमित शाह
भाजपा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों के साथ लगातार रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जोश भरने का काम कर रह् है. इसी उद्देश्य से तीन अप्रैल को अमित शाह मुरादाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी से मिलकर चुनाव जीतने के लिए क्या करना चाहिए, इस बारे में चर्चा की थी. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो अप्रैल को साइबर वालंटियर्स से मुलाकात कर चुनाव में उनकी भूमिका को समझाया था. बूथ अध्यक्षों के साथ एक उत्साहपूर्ण बैठक भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की थी, ऐसे में नौ दिन बाद अमित शाह मुरादाबाद में फिर से आ रहे हैं.
स्थानीय नेताओं ने दी ये जानकारी
भाजपा के स्थानीय नेताओं ने बताया कि, इस बार अमित शाह दोनों लोकसभा क्षेत्रों मुरादाबाद और संभल में भाषण देंगे. मुरादाबाद के बुद्धि विहार में यह जनसभा सुबह नौ बजे होगी. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिसौदिया, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सह प्रभारी रमेश बिधूड़ी, मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह और संभल से परमेश्वर लाल सैनी मंच पर उपस्थित होंगे.
Also Read: Horoscope 12 April 2024: वृषभ, कर्क और तुला राशि को आज मिलेगा शश योग का लाभ
दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ कैराना और सहारनपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. CM योगी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कैराना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद में वह दोपहर 1.45 बजे सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे तैयार कर लिया है.