Loksabha Elections 5TH Phase: कल 20 मई को कुल 49 सीटों पर होगी वोटिंग, 8 राज्यों में होंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. पांचवें चरण के लिए कल यानि 20 मई को वोटिंग की जाएगी. इसके तहत 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी. वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाएगा. इस दिन 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग होगी. वहीं अन्तिम और 7वें चरण का चुनावी मुकाबला 1 जून को होना. 1 जून यानि 7वें चरण में कुल 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होगा.
Also Read : फूलपुर व प्रयागराज में सपाइयों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठी
6 राज्यों के 49 सीटों पर होगी मतगणना
लोकसभा चुनाव के पांचवें दौर का चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया. 20 मई को होने वाले मतदान के दौरान छह राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड और दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख की कुल 49 सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे. पांचवें दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच सीटें शामिल हैं. इसके अलावा, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है.
2019 में 62.01% मतदान किया गया था दर्ज
5वें चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, वहां 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 62.01% मतदान दर्ज किया गया था. सबसे अधिक 80.13% मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ था. वहीं 34.6% वोटिंग के साथ जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान हुआ था. पांचवें चरण का मतदान पूरा होते ही देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. पांचवें चरण की 49 सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं.
अमेठी, रायबरेली में होगी सबकी नजर
पांचवें चरण में मुख्य तौर पर अमेठी और रायबरेली सीट पर सबकी नजर रहेगी. रायबरेली से राहुल गांधी तो वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मुंबई नॉर्थ सीट पर भी वोटिंग 5वें चरण में होगी.
पिछले चुनावों के नतीजे
पांचवें चरण की इन 49 सीटों में से अगर लोकसभा 2009 की बात करें तो कांग्रेस ने 14 और बीजेपी ने 6 सीटें जीती थीं. वहीं लोकसभा 2014 में कांग्रेस इनमें से केवल 2 सीटों पर सिमट गई थी जबकि बीजेपी ने 27 सीटें जीती थी. वहीं लोकसभा 2019 में बीजेपी ने 32 सीटें जीत ली थीं. जबकि कांग्रेस केवल रायबरेली की सीट जीतने में सफल रही थी.