लोकसभा चुनावः कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी भाजपा को नहीं दे पाएंगे सेवा

0

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं. इसके पीछे का कारण दुखद है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं. अब लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में वह कुछ नहीं कर सकेंगे. पीएम को सबकुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदैव आभार, सदैव समर्पित.
बताया जा रहा है कि सुशील मोदी को गले का कैंसर हुआ है और एम्स दिल्ली और टाटा मेमोरियल सेंटर में उनका इलाज चल रहा है.

Also Read : नामांकन दाखिल करने पहुंचे राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को बताया अपना परिवार

बिहार में जदयू-चिराग की पार्टी के साथ है गठबंधन

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा एनडीए गठबंधन की सभी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ेगी. इस गठबंधन में हाल ही में इंडिया गठबंधन से अलग हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी भी शामिल हो गई है. सूत्रों के अनुसार उनके एनडीए में वापसी के लिये सुशील कुमार मोदी ने अहम भूमिका निभाई थी. भाजपा की बिहार ईकाई में सुशील मोदी नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जाते हैं. भाजपा जदयू के अलावा चिराग पासवान की पार्टी भी एनडीए गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ेगी. उनका मुकाबला राजद, कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियों से होगा. बता दें कि बिहार में भी यूपी, बंगाल की तरह सातों चरणों में मतदान होंगे.

एनडीए नेताओं ने किया खेद प्रकट

सुशील मोदी के कैंसर की खबर के बाद भाजपा के नेता एवं तमाम कार्यकर्ता के बीच मायूसियत छाई है. IPRD मंत्री महेश्वर हजारी ने अपने X अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस खबर को सुन हैरान होने के साथ साथ भावुक भी हो गया. सुशील मोदी ने बिहार की लंबी सेवा की है. वो हमारे अभिभावक रहे हैं. भगवान उन्हें जल्द से जल्द बीमारी से उबार लेंगे यह कामना है. वहीं सुशील मोदी की बीमारी की खबर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव में बहुत कमी खलेगी. सुशील मोदी के कैंसर से पीड़ित होने पर रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने दुख जताया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

बिहार की राजनीति में अहम योगदान

पिछले कई दशकों से सुशील मोदी का एक अहम योगदान रहा है. सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह विधानसभा, विधान परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं. वहीं 2004 में वह भागलपुर के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के सदस्य बने थे. सुशील कुमार मोदी बिहार के वित्त मंत्री के तौर पर भी कार्यभार संभाला था. उनका जन्म 5 जनवरी 1952 को पटना में हुआ था और उनकी प्रारंभिक पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल में हुई. इन्होंने बीएससी की डिग्री बीएन कॉलेज पटना से ली. उनकी राजनीति की शुरुआत जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाए गए आंदोलनों से हुई थी.

चारा घोटाला मामले में लालू के खिलाफ की थी याचिका

सुशील मोदी ने ही पटना हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की थी, जिसे बाद में चारा घोटाले के रूप में जाना जाता था. इस मामले के तहत ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जेल की सजा हुई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More