नामांकन दाखिल करने पहुंचे राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को बताया अपना परिवार

0

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिये वायनाड को अपना चुनावी मैदान के तौर पर चुन लिया है. बुधवार को नामांकन के लिये वह केरल के वायनाड पहुंचे थे. यहां पहुंचकर उन्होंने वायनाड के लोगों का आभार व्यक्त किया. वहीं वायनाड के लोगों को अपना परिवार बताया. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो भी किया. उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी थी. इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

Also Read : 24 घंटे पहले तक राहुल गांधी की पोस्ट को शेयर कर रहे थे, अब भाजपा में हुए शामिल

सुबह करीब 11 बजे शुरु हुए रोड शो में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड का सांसद होने में उन्हें गर्व महसूस होता है. उन्होंने कहा कि वह उनसे वैसा ही व्यवहार करते हैं जैसा वह उनके बारे में सोच रखते हैं, जैसे वह अपनी बहन के साथ करते हैं. वायनाड के लोगों काे अपना परिवार जैसा बताया. उन्‍होंने कहा कि वायनाड के घरों में उनकी मां, बहन, भाई और पिता रहते हैं. पूरी निष्ठा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की. इसके अलावा राहुल गांधी ने मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, “राज्य में मानव-पशु संघर्ष और मेडिकल कॉलेज बनाने जैसे मुद्दे हैं जिसमें वह वायनाड के लोगों के साथ खड़े हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए वह सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर चुके हैं. यहां तक की मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखे हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई. उनहोंने उम्मीद जताई है कि दिल्ली और केरल में उनकी सरकार बनेगी और उनकी सरकार इन मुद्दों का समाधान निकालेगी.

प्रियंका ने भाजपा को घेरा

राहुल गांधी के नामांकन के लिये पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रोड शो से पहले ट्वीट कर भाजपा सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा,’आज भाई राहुल गांधी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं. कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने उनकी संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. आगे कहा कि, भाजपा संविधान पर हमले कर लोगों की अवाज को छीनने की कोशिश कर रही है लेकिन वायनाड से शुरु हुई यह लड़ाई पूरे देश में फैलेगी.

इस अधिकारी को सौंपा नामांकन पत्र

नामांकन दाखिल करने वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने वायनाड की कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेनू राज को अपना नामांकन पत्र सौंपा. बता दें कि रेनू राज को पिछले साल 16 मार्च में वायनाड के कलेक्टर के पद के लिये नियुक्त किया गया. रेनू राज 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह पहले प्रयास में ही सिविल सेवा के लिए चुनी गई थीं. रेनू राज का जन्म 11 जनवरी 1987 को हुआ था. वह मूलरूप से केरल से हैं. उनके पिता केएसआरटीसी कंडक्टर के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं. रेनू राज आईएएस अधिकारी होने के साथ डॉक्टर भी हैं.

कलेक्टर डॉ. रेनू राज

इनकी भी रही मौजूदगी

राहुल गांधी के इस रैली में प्रियंका गांधी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल, दीपा दास, एआईसीसी की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रभारी कन्हैया कुमार, राज्य विधानसभा में विपक्ष के वी डी सतीशन एवं केपीसीसी (केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन भी शामिल थे.

इनसे मिलेगी चुनौती


राहुल गांधी को वायनाड लोकसभा सीट से चुनौती भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा के रूप में मिलेगी. 26 अप्रैल को केरल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More