भाजपा ने रायबरेली व कैसरगंज सीट के लिए इन पर जताया भरोसा

0

loksabha 2024: लोकसभा चुनाव के बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर दिया है. ये दोनों सीटें कैसरगंज और रायबरेली की हैं जिन पर प्रत्याशी बनाए गए हैं. बीजेपी ने कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, पार्टी ने रायबरेली लोकसभा सीट से दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है.

कौन है करण भूषण सिंह?…

बता दें कि कैसरगंज से BJP ने बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को दिया है. करण भूषण सिंह के एक बेटा और एक बेटी है वहीँ, करण भूषण सिंह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रहे हैं. इतना ही नहीं वह उत्तर प्रदेश कुस्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. करण के बडे भाई भी बीजेपी से विधायक हैं.

बृजभूषण ने टिकट काटे जाने की अटकलों पर पार्टी हाईकमान को बताया कि, ”मेरी गलती क्या है.” इसके पहले उन्होंने कहा था कि, ”पार्टी नेतृत्व को पता है कि इस सीट पर बीजेपी मजबूत है. टिकट के लिए एक दावेदार मैं भी हूं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है. पार्टी तय करेगी कि उम्मीदवार कौन होगा. हालांकि, बाद में पार्टी हाईकमान और बृजभूषण के बीच दिल्ली में भी बातचीत हुई और अब बेटे के टिकट को लेकर फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. बृजभूषण का कैसरगंज के अलावा आसपास की तीन-चार सीटों पर खासा प्रभाव है.”

कैंसरगंज सीट पर अब तक उम्मीदवार का एलान नहीं

यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, बीजेपी 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि गठबंधन के सहयोगी दलों को पांच सीटें दी गई हैं. बीजेपी ने अब तक 73 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. सिर्फ कैसरगंज और रायबरेली की हालत स्पष्ट नहीं थी. 20 मई को कैसरगंज और रायबरेली सीटों पर पांचवें चरण में चुनाव होना है.

बनारस में असदुद्दीन ओवैसी के भडकाऊ भाषण को लेकर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

बृजभूषण सिंह दो बार गोंडा, एक बार बहराइच और तीन बार कैसरगंज से सांसद चुने गए हैं. वह पहले भी सपा से चुनाव जीत चुके हैं. कैसरगंज सीट पर पहली बार बृजभूषण ने सपा के टिकट पर जीत हासिल की थी. हालांकि, अब तक सपा ने कैसरगंज सीट पर कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. एनडीए के सदस्यों को बिजनौर और बागपत में सीटें मिली हैं. दल (एस) ने मिर्जापुर और रॉबर्टसगंज सीट को अपनाया है, सुभासपा घोसी सीट पर चुनाव लड़ रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More