LokSabha Elections: जौनपुर से कटा धनंजय की पत्नी का टिकट, जानें कौन है नया उम्मीदवार ?

सपा और बसपा में फेरबदल का सिलसिला जारी

0

LokSabha Elections: जौनपुर से लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी यानी बसपा ने जौनपुर से बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है. बता दें कि, आज नामांकन का अंतिम दिन है, ऐसे में बसपा ने जौनपुर से अपने उम्मीदवार में फेरबदल करते हुए धनंजय की पत्नी को हटाकर अब जौनपुर से श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर तकरीबन 1 बजे श्याम सिंह यादव नामांकन करेंगे.

जौनपुल सीट पर फेरबदल की पुष्टि

श्याम सिंह और बीएसपी के जोनल कॉर्डिनेटर द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है. वहीं बसपा से टिकट कट जाने के बाद श्रीकला रेड्डी के पति धनंजय सिंह ने अपने घर पर बैठक बुलाई है. इस बैठक में टिकट कटने के बाद यह तय किया जाएगा कि, क्या अब उनकी पत्नी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी या नहीं. वही आपको बता दें कि, श्रीकला रेड्डी ने चार दिन पहले ही नामांकन दर्ज किया था. बता दें कि श्याम सिंह जौनपुर से सिटिंग सांसद भी हैं.

छठे चरण में होगा जौनपुर में मतदान

आपको बता दें कि, आगामी 25 मई को जौनपुर में छठे चरण का मतदान किया जाएगा, इस दौरान जौनपुर के अलावा लालगंज, आजमगढ़, मछलीशहर और भदोही में मतदान होग. यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के बदलने का क्रम निरंतर जारी है, ये काम सपा और बसपा दोनों कर रहे हैं. बसपा ने चार दिन पहले वाराणसी में अपना उम्मीदवार बदल दिया था.

अमेठी में भी मायावती ने बदला उम्मीदवार

बसपा ने गुरुवार (2 मई) को उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ दूसरी बार उम्मीदवार बदल दिया था. पहले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था. इसके बाद उनकी जगह सैयद नेयाज अली को प्रत्याशी बनाया. फिर नेयाज की जगह फिर से लारी को उम्मीदवार बनाया गया. इससे पहले मायावती ने अमेठी से अपना उम्मीदवार बदल दिया था. मायावती ने यहां से पहले रवि प्रकाश मौर्य को टिकट दिया था. मगर 24 घंटे बाद ही उन्होंने यहां से नन्हे सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित किया

Also Read: Jharkhand: मंत्री के पीएस के नौकर के घर नोटों का पहाड़ देख अधिकारी रह गए दंग

बीते गुरुवार (2 मई) को बसपा ने उम्मीदवारों की बारहवीं लिस्ट जारी की थी, इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से दूसरी बार उम्मीदवार बदल गया है, पहले वाराणसी सीट से अतहर जमाल लारी टिकट दिया गया था, फिर सैयद नेयाज अली उम्मीदवार बनाया गया और फिर अंत में नेयाज की जगह लारी को टिकट दिया गया. मायावती ने इससे पहले अमेठी से अपना उम्मीदवार बदल दिया था. यहां से पहले मायावती ने रवि प्रकाश मौर्य को टिकट दिया था. लेकिन 24 घंटे बाद ही उन्होंने नन्हे सिंह चौहान को यहां से उम्मीदवार घोषित किया.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More