लोकसभा चुनाव 2024ः पार्टी मुख्यालय में भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र‘ का नाम दिया है. बीजेपी का घोषणा पत्र पार्टी मुख्यालय से जारी किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं.
GYAN को लेकर आगे बढ़ रही पार्टी
संकल्प पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी GYAN ( गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति) को आगे लेकर बढ़ रही है और 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प ले रही है. खास बात यह रही कि पार्टी मुख्यलय में घोषणा पत्र जारी होने के बाद पीएम मोदी ने सभी वर्ग के एक – एक लोगों को घोषणा पत्र की कॉपी दी. पीएम ने कहाकि आज देश में एक व्यक्ति भरोसे का पर्याय बन चुका है. क्योकि मोदी की गारंटी ही पूरे होने की गारंटी है.
हमारी सरकार अंतिम पायदान वाले व्यक्ति को समर्पित
घोषणा पत्र जारी होने के पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि- जब 2014 में प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए थे तब उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार गरीब, गांव और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है. इन्हीं को देखते हुए पार्टी आगे बढ़ गई है.
उन्होंने कहाकि आज देश भर में चार करोड़ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले रहे हैं. आगे भी इस योजना को जारी रखा जाएगा. वहीं देश में 50 करोड़ जनधन खातों में 55 फ़ीसदी से अधिक महिलाओं के नाम है. कहाकि हम देश में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगें.
मां कात्यायनी के चरणों में दही, हल्दी और तेल अर्पित करने से दूर होती है बाधाएं
हम जो कहते हैं करते हैं- राजनाथ सिंह
घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाकि जो हम कहते हैं करते हैं.यह केवल BJP के लोग ही नहीं बल्कि अब दुनिया भी यह मानने लगी है कि बीजेपी जो कहती है करती है. राजनाथ ने कहाकि देश को विशालशील बनाने के लिए हमने बहुत गहन शोध और सुझावों को अमल करने के बाद तैयार किया है. मोदी कि गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह है.राजनाथ ने कहा हमें इस बात का हर्ष और संतोष है कि हमने देशवासियों से किया वादा पूरा किया. अगर 2014 और 2019 के संकल्प पत्र की बात करें तो उसमें दिए हुए सभी संकल्पों को हमने पूरा किया है.