Budget Session 2025 Highlights: संसद का बजट सत्र आज 31 जनवरी 2025 शुक्रवार से शुरू हो चला है. दोनों सदनों को संबोधित करते हुए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण के साथ बजट सत्र का शुभारंभ किया. अपने बयानों में द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार के कामों का जिक्र किया. कहा कि, “राष्ट्र प्रथम की भावना से सरकार आगे बढ़ रही है. भारत दाल, मसालों में सबसे बड़ा उत्पादक है.
इसी के आगे द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट के विकास पर विचार कर काफी बेहतर तरीके से अपना काम कर रही है. साथ ही देश में “इंडिया एआई मिशन शुरू किया गया है. इसके तहत एआई डिजिटल के माध्यम से भारत दुनिया को तक विकास का एक जबरदस्त रास्ता दिखा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी शुरू की गई है. कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बना.” केंद्र की सरकार भारत देश के विकास पर काफी जोर देती है जिसका नतीजा साफ देखा जा सकता है कि, अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास का वातावरण तैयार हुआ है, जिसका बखान वहां की जनता खुद करती है “.
हर तरफ बह रही विकास की बयार
बजट सत्र के शुरुआती दिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “देश में एयरपोर्ट की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 1700 से ज्यादा नए विमानों के ऑर्डर दिए गए. दिल्ली में मेट्रो का तेजी से विकास हो रहा है. मेडिकल कॉलेज में 75 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी, ताकि मेहनत कर रहे सभी बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार मिल सकें. इतना ही नहीं “सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का भी निर्णय लिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को बहुत फायदा मिलेगा.