LokSabha 2024: एकला चलो की राह में ममता, 42 उम्मीदवारों की घोषणा..

किसी से भी गठबंधन की गुंजाईश नहीं छोड़ी

0

बंगाल: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल के रण में ममता ने पूरी ताकत झोंक दी है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित ‘जन गर्जन सभा’ से ममता ने सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया और किसी से भी गठबंधन की गुंजाईश नहीं छोड़ी है.

पहली बार सार्वजानिक रैली में उम्मीदवारों की घोषणा

बता दें कि यह पहली बार है जब ममता बनर्जी ने किसी सार्वजनिक मंच से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया हो. इससे पहले ममता ने एक सोशल मीडिया ” X ” पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सभी से रैली में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए.

गठबंधन में शामिल होने पर लगा विराम

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अब किसी से भी गठबंधन करने पर विराम लगा दिया है. कहा जा रहा है कि ममता अब किसी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगी. इससे पहले उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ आकर चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन सीट शेयरिंग पर बात न बनने पर वह उससे अलग हो गई थी और अब अकेले मैदान में उतरी है.

पिछले लोकसभा चुनाव में भी की थी महारैली

गौरतलब है कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इसी तरह की रैली का आयोजन किया था. हालांकि, उस समय आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सहित लगभग 20 राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं रैली में शामिल हुए थे.लेकिन इस बार दुसरे दलों के नेता शामिल नहु हुए बल्कि पार्टी के सभी नेता मौजूद रहे.

भाजपा का वार

इस बीच, भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस की रैली का उपहास उड़ाते हुए इसे पार्टी की विदाई रैली करार दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल नेताओं को गुंडा तथा भ्रष्ट बताया और उनके आसन्न पतन का दावा किया.बताया जा रहा है कि तृणमूल की इस रैली के जवाब में भाजपा की संदेशखाली में एक रैली करने की योजना है, जहां तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More