कोरोना काल में ट्रेन का सफर पड़ सकता है महंगा, रखें इन बातों का ख्याल
लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने अपने घर से दूर फंस लोगों को खास तोहफा दिया है। सरकार ने सार्वजनिक यातायात के सबसे बड़े साधन यानि यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। 12 मई यानि मंगलवार से शर्तों के साथ देश के 15 बड़े शहरों के लिए एसी ट्रेनें चलने लगेंगी।लेकिन याद रखिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा इसलिए स्टेशन पर जाने की गलती ना करें।
कोरोना संकट के बीच ट्रेन से सफर के लिए इन बातों का ख्याल-
– यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा
– स्क्रीनिंग के बाद बिना लक्षण वाले लोगों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति
– मास्क पहनना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा
– सभी के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप भी अनिवार्य
– टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी
– तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी
– ट्रेन में कंबल, चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी
– ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होगी, सफर में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा।अपना खाना आपको खुद लेकर चलना होगा।
इन सब में सबसे बड़ी बात जिसका आपको ख्याल रखना है। पहला तो ये कि टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी इसलिए स्टेशन जाने की कतई जरूरत नहीं है। दूसरा ये कि दिल्ली से सिर्फ 15 जगहों के लिए 15 ट्रेन चलाई जा रही है। याद रखिए इन 15 पैसेंजर ट्रेनों का मजदूरों के लिए चलाई जा रही श्रमिक ट्रेनों से कोई लेना देना नहीं है। श्रमिक ट्रेनें पहले से तय टाइम टेबल के मुताबिक चलती रहेंगी।
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेनों में हुई प्रसव पीड़ा, फिर ऐसे दिया बच्चों को जन्म!
यह भी पढ़ें: आज शाम 4 बजे से इन शहरों के लिए मिलेंगे ट्रेन के टिकट
यह भी पढ़ें: वाकई ! इस चमत्कार को नमस्कार है !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)