लॉकडाउन : DIG दीपक कुमार ने बुजुर्ग महिला को दवा पहुंचवाई
बांदा: लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार जनता की मदद कर रही है, इसी क्रम में बांदा के डीआईजी ने रविवार को हमीरपुर जिले की एक महिला को आंख में डालने वाली दवा चित्रकूट से मंगवाकर पहुंचवाई।
यह भी पढ़ें : मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं IPS दीपक कुमार
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा, “ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक युवक ने सीयूजी नम्बर के व्हाट्सएप्प नम्बर पर संदेश भेजकर कहा कि उसकी बुजुर्ग मां की आंख में डालने वाली दवा खत्म हो गई है, जो सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में मिलती है। लॉकडाउन की वजह से दवा लाना संभव नहीं है, इसे किसी से मंगवाने की कृपा करें।”
विज्ञप्ति में बताया गया, “डीआईजी दीपक कुमार ने इसकी सूचना चित्रकूट पुलिस को दी और दवा मंगवाकर युवक की बुजुर्ग मां को हमीरपुर में उसके रमेड़ी मांझखोर स्थित घर में पहुंचाई गई। दवा मिलने पर बुजुर्ग महिला ने पुलिस को खूब सराहा।”
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना के ओरा गांव से जुड़ा था। यहां का बुजुर्ग भूपत गर्ग (70) लिवर की बीमारी हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है। उसकी दवा खत्म हो गई और दवा चित्रकूट व बांदा में नहीं मिल रहा है, लिहाजा उमादत्त पांडेय नामक व्यक्ति ने शनिवार शाम अपने ट्विटर हैंडल से डीआईजी बांदा दीपक कुमार को टैग कर बुजुर्ग को दवा उपलब्ध कराने की फरियाद की, जिसपर डीआईजी ने दवा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।” और डीआईजी दीपक कुमार ने दवा मंगा कर पीड़ित तक पहुंचवाया था। साथ ही दीपक कुमार ने अपने मातहतों को यह निर्देश भी दिया था कि लॉकडाउन में पुलिसकर्मी किसी से दुर्व्यवहार न करें।
@digchitrakoot धाम परिक्षेत्र बाँदा @DeepakKumarIPS2 द्वारा बूढ़ी माँ को जनपद चित्रकूट से दवा मंगवाकर उपलब्ध करायी गई जिसपर माताजी द्वारा पुलिस को धन्यवाद व आशिर्वाद दिया गया.@Uppolice @dgpup @ADGZonPrayagraj @AlokNigam20 @anuj_hanumat @News18UP @inanewstv @samachar_plus pic.twitter.com/BiRn23Zg65
— DIG Range Chitrakoot (@rangechitrakoot) April 5, 2020
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में पुलिसकर्मी किसी से दुर्व्यवहार न करें : दीपक कुमार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)