strange and wonderful : चिता पर लेटे शव के मुंह में गंगाजल की जगह टपकाया दारू

कहा-स्वर्ग गईलन बड़का बाउ, पान, सिगरेट और दारू सब पियलन

0

शिव की नगरी काशी में मृत्यु के बाद मोक्ष मिल जाता है. ऐसी मान्यता है. धर्मग्रंथ इसकी पुष्टि करते हैं. यहां मौत भी उत्सव हो जाता है. अपनी आयु पूरी कर मरनेवाले बुजुर्गों की शवयात्रा में ढोल नगाड़े के साथ नाचते जा रहे लोगों को देखा जा सकता है. लेकिन इन दिनों मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के दौरान एक युवक को अपने पिता के मुंख में दारू गिराने, पान, बीड़ी चढ़ाते एक वीडियो वायरल हो रहा है,

Also Read : Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे चारों शंकराचार्य, अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नही हो सकी है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. मणिकर्णिका घाट काशी के दो महाश्मशानों में प्रमुख है. पास में ही भगवान श्रीकाशी विश्वनाथ का मंदिर भी है. इसी घाट के पास मंदिर का द्वार है जिसे गंगा द्वार के नाम से जाना जाता है.

किया हर-हर महादेव का उद्घोष 

फिलहाल वीडियो में एक युवक पहले शराब चढ़ाता है, फिर पान और बीड़ी चिता पर रखता है. शवयात्रा में आये लोग आसपास के क्षेत्र के ही बताये जा रहे हैं और बनारसी है. वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है कि बड़का बाऊ आज सीधे स्वर्ग गईलन, लगा के जात हउवन. बड़का बाऊ पान, सिगरेट और दारू सब पियलन. आखिरी टाईम भी बड़का बाऊ के दियात हौ. इसके साथ ही वहां मौजूद लोग हर-हर महादेव का उद्घोष भी कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को देखने बाद कुछ लोग यह कहते सुने जा रहे है कि मृत्यु के बाद मुंह में गंगा जल की जगह शराब दिया जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More