होठों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये कमाल के घरेलू नुस्खे…
होंठ गुलाबी, मुलायम हों तो चेहरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। मगर कई बार होंठों की रंगत धीमी पड़ने लगती है। ऐसे में होंठों की कोमलता बनाए रखने के लिए इनकी अच्छी देखभाल जरूरी है।
आइए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने होंठों को नर्म मुलायम और तरोताजा बना सकते हैं।
नारियल तेल का करें इस्तेमाल:
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड आपके होंठों को चिकना बनाने के साथ ही पोषण भी देते है। आप इस तेल की बहुत कम मात्रा होंठों पर लगाएं।
कुछ सेकेंड के लिए होंठों की मसाज करें। आप दिन में दो बार इस तेल से होंठों की मसाज करें। तेल लगाने के बाद कोशिश करें कि कुछ खाएं नहीं।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें:
एलोवेरा जेल में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो क्षतिग्रस्त स्किन की मरम्मत करके उसे दोबारा निर्मित करते हैं।
रोज रात को सोने से पहले एलोवेरा अपने होंठों पर लगाएं और सुबह अपने होंठों को धो लें। इसके इस्तेमाल से आपके होंठ कटे-फटे नहीं दिखेंगे।
शहद का इस्तेमाल करें:
शहद एक अद्भुत मॉइस्चुराइज़र है। इसका इस्तेमाल सूखे होंठों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते है।
यह फटे होंठों को ठीक करता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्ट्रियल गुण भी मौजूद होते हैं जो होंठे में किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता है।
चीनी का इस्तेमाल करें:
एक चम्मच चीनी, और एक चम्मच जैतून का तेल और आधा चम्मच शहद की बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने होठों पर धीरे से रगड़ें,फिर थोड़ी देर के लिए उसे छोड़ दें।
कुछ देर बाद पानी से कुल्ला कर लें और होंठों को थपथपाकर सुखा लें। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन से ड्राई स्किन निकल जाएगी और स्किन नर्म और मुलायम रहेगी।
यह भी पढ़ें: त्वचा की रंगत निखारने के लिए सोने से पहले फॉलो करें ये 5 ब्यूटी टिप्स
यह भी पढ़ें: सोने से पहले फॉलो करें ये 5 ब्यूटी टिप्स, हमेशा ग्लो करेगी स्किन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]