विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अवनीश गौतम की अदालत ने वाराणसी, चंदौली और आसपास के जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द रहे शातिर बदमाशों श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित, रवि पटेल समेत आठ अपराधियों को आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है. अन्य बदमाशों में दीपक पटेल, नीरज पटेल उर्फ टुनटुन, दीपक राजभर उर्फ मान्या, संजय पटेल, शैलेश पटेल व मोनू विश्वकर्मा हैं. इन बदमाशों ने कैंट थाना क्षेत्र में हुए दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल हत्याकांड में सुनाई गई है. इन आठो में से प्रत्येक बदमाशों को आजीवन कारवास की सजा भुगतने के साथ 86500 रूपये जुर्माने की अदायगी करनी होगी.
Also Read : Varanasi: निबंधन कार्य रामनगर भेजने से जनता और वकीलों को होगी परेशानी
अभियोजन पक्ष के अनुसार, तीन सितंबर 2019 को वादी प्रदीप पटेल ने मड़वा गांव में अपने दिव्यांग भाई की हत्या के मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 504, 506, 302, 307, 386, 120बी, 7सीएलए और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. विचारण के दौरान एक आरोपित राजेश पटेल की मौत हो गई. कोर्ट में विचारण के दौरान आठ बदमाशों को दोषी पाया गया और नौ लोगों को दोष मुक्त कर दिया. कोर्ट में अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह व आलोक श्रीवास्तव और वादी की ओर से अधिवक्ता नीरज कुमार राय ने पैरवी की. अपराधियों को सजा सुनाये जाने के बाद मुकदमे के वादी प्रदीप पटेल ने कहा कि न्यायालय के इस फैसले से उसका पूरा परिवार खुश है. लेकिन इसका दःुख है कि मेरा भाई नहीं है.
चंदौली के बलुआ का रहनेवाला है झुन्ना पंडित
बता दें कि इन अपराधियों में श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के झोरी गांव का, रवि पटेल लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हाशिमपुर, रमदत्तपुर का नीरज उर्फ टुनटुन पटेल, शैलेष पटेल, दीपक पटेल उर्फ दीपू, मढ़वां के राकेश कुमार विश्वकर्मा उर्फ मोनू और चोलापुर थाना क्षेत्र के वनवारीपुर लमही के संजय पटेल और सोयेपुर के दीपक पटेल रहनेवाले हैं.
कई संगीन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
चंदौली के झोरी गांव के झुन्ना पंडित पर 48 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. रवि पटेल भी शातिर अपराधी है. इन दोनों पर पुलिस प्रशासन ने इनाम घोषित किया था. अभी तीन माह पहले झुन्ना पंडित के नाम पर शिवपुर के चिकित्सक डॉ. आरएस पटेल से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. अस्पताल के गार्ड लवलेश सिंह को रात में पत्र थमाते हुए गालियां दी गई थीं. पिछले 17 अक्टूबर को झुन्ना पंडित समेत उसके गिरोह के नौ बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था. एक जमाना था जब झुन्ना पंडित और रवि पटेल का जरायम जगत में सिक्का चलता था. पुलिस के लिए दोनों सिरदर्द बने थे.