आइए जानते हैं दवा के रैपर पर क्यों होती है ये लाल पट्टी ?
हमारे आसपास जानने के लिए बहुत कुछ है, जो हम लगभग हर दिन देखते हैं, लेकिन उनका असल मतलब हमें पता नहीं है. आप सिर्फ दवा लेते हैं. दवा की दुकानों से आपने कई बार दवा खरीदी होगी. आपने बहुत सी दवाओं के पत्तों पर लाल लाइनें देखी होंगी. इन पट्टियों के पीछे बहुत बड़ा कारण है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. तो चलिए हम आपको बताते क्या होता है इस रेड लाइन का मतलब …
क्या होता है रेड लाइन का मतलब ?
दवा के रैपर पर लाल लाइन होने का मतलब यह होता है कि, इस दवा को डॉक्टर के पर्चे के बिना दवा को न तो बेचा जा सकता है न ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए दवा के स्ट्रिप पर लाल रंग की यह धारी है. एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग की जांच करने के लिए दवा के पैक में एक “लाल धारी” है, जो उन्हें अन्य दवाओं से अलग करती है. स्ट्रिप पर लाल धारी देने का उद्देश्य बिना डॉक्टरी परामर्श या सीधे दवा की दुकान से टीबी, मलेरिया, पेशाब से संबंधित संक्रमण और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाना है.
Also Read: Health News: शरीर में हो रही है सूजन तो, न करें लापरवाही
Rx, NRx और XRx का क्या होता है मतलब?
वहीं दवा के रैपर पर कई बार कुछ विशेष चीजे लिखी जाती है जिसमें Rx का मतलब होता है कि, डॉक्टर ने इसे दवा बताया है और सिर्फ उसी मरीज को दी जा सकती है जिसका नाम उसने अपने पर्चे पर लिख दिया है. NRx का मतलब होता है कि यह एक नशीली दवा है जिसे आप तभी बेच सकते हैं जब कोई डॉक्टर इसे अपने पर्चे पर लिख कर देता है और उस डॉक्टर से पास नशीली दवा लिखने का लाइसेंस हो. XRx यह एक ऐसी दवा है जिसे आप एक ऐसे डॉक्टर को बेच सकते हैं जिसके पास लाइसेंस हो जैसे कि, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट और इसे डॉक्टर सीधे मरीज को लिख सकता है. मरीज इस दवा को किसी भी मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकता है जब तक उसके पास किसी डॉक्टर द्वारा लिखी गयी पर्ची न हो.