लेनोवो का के8 स्टॉक एंड्रायड फोन लांच

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेनेवो ने बुधवार को अपना बहुप्रतीक्षित के8 नोट को भारतीय बाजार में 12,999 रुपये (3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज) में लांच किया, जिसमें ड्यूअल कैमरा सेटअप (13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर फ्लैश के साथ) है।

read more :  डिफेंस थोड़ा कमजोर है, हम टैकल में ज्यादा सफल नहीं : अजय

वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये होगी। यह डिवाइस पहला स्टॉक एंड्रायड (7.1.1) से लैस है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो प्रोफेशनल मोड और फ्लैश (फुल लाइट एलईडी फ्लैश) युक्त है।

18 अगस्त से बुकिंग शुरू

‘लेनोवो के8 नोट’ अमेजन इंडिया पर 18 अगस्त से बिक्री के उपलब्ध होगा। यह डिवाइस वेनोम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर में मिलेगा।

लेनोवो मोबाइल बिजनेस समूह के कंट्री प्रमुख, सुधीन माथुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, “यह भारत में लेनोवो उत्पादों की पहली वैश्विक लांचिंग है। के8 नोट में वह सबकुछ है, जो हमारे ग्राहक आज के स्मार्टफोन से उम्मीद करते हैं। लुभावनी डिजाइन, ड्यूअल कैमरा, 10-कोर प्रोसेसर, बढ़िया आवाज और ‘थियेटरमैक्स’ प्रौद्योगिकी इसे नोट सीरीज की कसौटी बनाती है।

read more :  ‘बात’ नहीं अब होगा सीधे ‘एक्शन’

‘थियेटरमैक्स’ से यूजर्स वीआर हेडसेट में फोन को रखकर वर्चुअल स्क्रीन पर किसी भी सामग्री को देख सकते हैं और ‘डॉल्बी एटमॉस’ से उच्च गुणवत्ता की आवाज प्राप्त होती है।

ड्यूअल कैमरा सेटअप से तस्वीर में डेप्थ ऑफ फील्ड आता है। इस फोन में 10 कोर वाला 2.3 गीगाहट्र्ज का हेलियो एसओसी प्रोसेसर, 5.5 इंच का गोरिल्ला ग्लास के साथ फुल एचडी डिस्प्ले और 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट के टर्बो चार्जर के साथ आती है।

यह फोन हल्की बारिश को झेल सकता है और वीओएलटीई कनेक्टिविटी से लैस है। कंपनी ने इसके साथ अगला कम से कम एक ओएस अपग्रेड मुहैया कराने का वादा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More