फलस्तानी राजदूत से india alliance के नेताओं ने की मुलाकात, कहा – ये नरसंहार…

0

Israel Palestine War: बीते लम्बे समय से इजरायल और फलस्तानी के चरमपंथी समूह हमास के बीज युद्ध जारी है, ऐसे हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिसमें भारी संख्या में सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है। ऐसे में आस – पास के देश भी इजरायल की मदद के लिए आगे आ रहे है, इसके चलते भारत में विपक्ष गठबंधन के नेताओं ने फलस्तानी के राजदूत अदनान अबू अलहैजा की है और इसके साथ ही फलीस्तानीयो के लिए चिंता भी जाहिर करते हुए कहा है कि, ”भारत को मौजूदा इजरायल हमास संघर्ष में तत्काल युद्ध विराम के लिए अपने राजनयिक प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए।”

इस मुलाकात को लेकर सीपीआई के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा है कि,  “भारत सरकार नहीं चाहती कि लोगों की आवाज जानी चाहिए ये बहुत ही समस्या पैदा करने वाला है. इसलिए हमने सोचा कि हमें फलस्तीनी राजदूत को ये बताना चाहिए कि भारत में भी एक अलग आवाज है जो लोगों की शांति के लिए है, फलस्तीनियों की अपनी मातृभूमि के अधिकार के लिए है.” दरअसल यह देश दो देशों के बीच नहीं बल्कि दुनिया के दो खेमें में बंट गया है, दुनिया के तमाम देश जहां इजरायल का साथ दे रहे है वही कुछ ऐसे भी देश है जो फलीस्तानी का साथ दे रहे है।

”इजरायल के नरसंहार का समर्थन अच्छा नहीं” –  भट्टाचार्य 

इसके आगे बोलते हुए भट्टाचार्य ने कहा है कि, “सरकार चुप है और ये इजरायल के नरसंहार का समर्थन करने जैसा है जो विदेश नीति के लिहाज से अच्छा नहीं है. गाजा को लेकर राजदूत ने जो अपडेट दिया वो बेहद चिंताजनक है. हमने सुना कि अगर आपूर्ति तुरंत बहाल नहीं की गई तो अस्पतालों को तुंरत बंद करना होगा. ये वास्तव में एक नरसंहार है.”

also read : Horoscope 16 October 2023 : नवरात्रि के तीसरे दिन कैरियर – व्यापार में होगा लाभ, पढे आज का राशिफल 

गौरतलब है कि, बीती 7 अक्टूबर को फलीस्तान के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। इस हमले बाद ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर इस हमले की घोर निंदा करते हुए लिखा था कि, ”भारत इजरायल के साथ एकजुटता से खड़ा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा क, ”हालांकि भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है लेकिन सरकार ने हमेशा संप्रभु, स्वतंत्र फलस्तीन की स्थापना में विश्वास किया है।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More