DeepFake को लेकर जल्द आएगा कानून, जानें क्या होगें नियम

0

डीपफेक टेक्नोलॉजी के लगातार हो रहे गलत इस्तेमाल को लेकर अब केंद्र सरकार इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली है. माना जा रहा है कि, सरकार इसको लेकर कड़े नियम ला सकती है, जिसमें आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई का प्रावधान रहेगा. गौरतलब है कि , साउथ अभिनेत्री रश्मिका के फेक वीडियो के बाद कई सारी अभिनेत्रियों के डीपफेक बनाए जा चुके है. ऐसे में केन्द्र सरकार की ओर से सोशल मीडिया कंपनियों से एक्शन लेने और कड़े कानून बनाने की बात कही जा रही है, इसको लेकर कंपनियों ने काम शुरु कर दिया है.

इसी संबंध में गुरूवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लोगों के साथ बैठक के बाद आयोजित की गयी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, ”डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है और सरकार रेगुलेशन लाने पर भी विचार कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि डीपफेक से निपटने के लिए हमारे पास जल्द ही नए नियम होंगे”

”डीपफेक लोकतंत्र के लिए खतरा ”

आश्विनी वैष्णव ने डीपफेक के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने के लेकर बोलते हुए कहा है कि, “सोशल मीडिया मंच इस बात पर सहमत हुए कि ‘डीपफेक’ का पता लगाने, उसे रोकने के लिए स्पष्ट कार्रवाई की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि कंपनियां ‘डीपफेक’ का पता लगाने, इससे निपटने, इसकी सूचना देने के तंत्र को मजबूत करने और उपयोगकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाने जैसी स्पष्ट कार्रवाइयां करने पर सहमत हुईं.”

इसके आगे उन्होने कहा है कि, ‘‘हम आज ही विनियमन का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे और कुछ ही समय में हमारे पास ‘डीपफेक’ से निपटने के लिए नए नियम होंगे…यह मौजूदा ढांचे में संशोधन या नए नियम या नया कानून लाने के रूप में हो सकता है.‘डीपफेक’ लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है. वैष्णव ने कहा, हमारी अगली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी…आज किए गए फैसलों पर उसमें आगे की चर्चा होगी. मसौदा विनियमन में क्या शामिल किया जाना चाहिए, इस पर भी चर्चा की जाएगी.’’

पीएम मोदी का भी डीपफेक हुआ था वायरल

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकारों को निशाना बनाने वाले कई ‘डीपफेक’ वीडियो सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित हो गए थे. इस पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. इससे नकली सामग्री बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और उपकरणों के दुरुपयोग को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए.इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गरबा खेलते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जबकि उन्होंने कभी गरब खेला ही नहीं. पीएम मोदी ने भी मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि इस तरह की चीज खतरनाक है.

गौरतलब है कि, बॉलीवुड के कई कलाकारों को निशाना बनाने वाले कई ‘डीपफेक’ वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, इस पर कई सारे लोगों ने नाराजगी भी जताई है. इससे नकली सामग्री बनाने के लिए उपकरणों और प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग को लेकर भी कई प्रश्न उठ गए. वही इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘उन्होंने कभी गरबा नहीं खेला था, लेकिन उनका एक वीडियो गरबा खेलते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.’

also read :  दिल्ली में 350 रुपये के लिए हत्या, लाश पर सनकी हत्यारे ने किया डांस, देखें वीडियो 

AI का निगेटिव इस्तेमाल चिंता का विषय

पीएम मोदी ने AI के लगातार हो रहे नकारात्मक इस्तेमाल पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि, “पूरी दुनिया में एआई (AI) के निगेटिव इस्तेमाल को लेकर चिंता बढ़ रही है. भारत की स्पष्ट सोच है कि AI के वैश्विक रेगुलेशन को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए. डीपफेक समाज और व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है, इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें आगे बढ़ना होगा. अगले महीने भारत में ग्लोबल एआई पार्टनरशिप समिट का आयोजन किया जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि आप सब इसमें भी सहयोग देंगे.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More