लावा ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया बजट स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 7,777 रुपये

0

घरेलू मोबाइल कंपनी लावा ने मंगलवार को अपनी जेड सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जेड66 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,777 रुपये रखी गई है।

6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले

लावा जेड66 में 2.5डी कव्र्ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिवाइस 1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 3 जीबी रैम और 32 जीबी (128 जीबी तक विस्तार योग्य) स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

Lava Z66 Cheapest phone: 7,777 रुपये वाला Lava Z66 ...

ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है ये स्मार्टफोन

कंपनी ने एक बयान में कहा, फिलहाल यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है, जिसे जल्द ही अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाया जाएगा। ये तीन रंगों मरीन ब्लू, बेरी रेड और मिडनाइट ब्लू में हैं।

लावा इंटरनेशनल में प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, “इस खूबसूरत डिवाइस से आप न केवल बेहतरीन तस्वीरें ले सकेंगे बल्कि यह एक पावर-पैक ऑल-राउंड परफॉर्मेंस भी देगा।”

Lava Z66 Smartphone Launched In India Know Price And Specs - Lava ...

स्क्रीन फ्लैश के साथ 13एमपी का सेल्फी कैमरा

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी प्लस 5एमपी का एक डुअल कैमरा सेटअप है और इसमें स्क्रीन फ्लैश के साथ एक 13एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।

कैमरा में फिल्टर के साथ ब्यूटी मोड, नाइट मोड, एचडीआर मोड, बस्र्ट मोड, पैनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी हैं।

डिवाइस में 3950एमएएच की बैटरी है और यह स्टॉक एंड्रॉयड ओएस (एंड्रॉयड 10) पर चलता है।

यह भी पढ़ें: यूट्यूब को टक्कर देने के लिए तैयार फेसबुक, शुरू किया ये दमदार फीचर

यह भी पढ़ें: कोरोना के प्रसार का पता लगाने में मददगार है यह डिवाइस

यह भी पढ़ें: फेसबुक के बाद सिल्वर लेक भी करेगी रिलायंस जियो में 5655 करोड़ का निवेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More