यूपी सिपाही भर्ती का अंतिम चरण आज, फर्जी वाड़ा रोकने में जुटा एआई….
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के अंतिम चरण की परीक्षा आज कराई जा रही है. प्रदेश के 67 जिलों में हो रही यह परीक्षा कल यानी 31 अगस्त को खत्म होगा. इससे पहले यह परीक्षा 23 अगस्त व 25 अगस्त को दो चरणों में संपन्न हो चुकी है. इन दो चरणों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था का दावा किया जा रहा था, बावजूद इसके बाद भी यूपी पुलिस ने नकलचियों के खिलाफ 29 एफआईआर दर्ज की थी. इसके अलावा 318 संदिग्ध अभ्यर्थी जांच के दायरे में आ गए हैं, जिनका रिजल्ट जांच के बाद ही जारी होगा.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में अधिक उम्मीदवारों की वजह से परीक्षा तीन चरणों में विभाजित किया गया है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता उपाय भी किए गए हैं. परीक्षा सेंटर पर जगह – जगह पर पुलिस कर्मियों के अलावा मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. योगी सरकार पेपर लीक को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है. दूसरी ओर यह परीक्षा यूपी पुलिस विभाग के 60244 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है.
दो पाली में हो रही परीक्षा
यूपी सिपाही भर्ती के अंतिम चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक पहली शिफ्ट होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:05 बजे तक होगी. शुक्रवार को पहली शिफ्ट के चाकचौबंद और कठोर चेकिंग के बीच संपन्न हुई. AI भी फोटो क्लिक करके उम्मीदवारों की जांच में जुटा रहा. इस बीच परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर देखी जा सकती है.
नकल रोकने के लिए है ये तैयारी
इस बार उत्तर प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कई तरह के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इसमें पेपर बनाने, छापने और जिले की ट्रेजरी तक पहुंचाने के लिए कई संस्थाएं काम कर रही है. इसके अलावा यूपीएसटीएफ ने निजी स्कूलों में पेपर लीक को रोकने के लिए किसी भी निजी विद्यालय को परीक्षा सेंटर नहीं बनाया है. साथ ही निरीक्षक भी सरकारी कर्मचारी हैं. मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी ने ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक और परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष तक पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है.
Also Read: सावधान ! सुबह दिखते है ये लक्षण तो, हो सकते है इन बीमारियों के संकेत…
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हुई 40 गिरफ्तारी
पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला चरण खत्म होने पर 40 सॉल्वर्स और अभ्यर्थियों में से तीन सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 29 पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके अलावा, बोर्ड के रडार में लगभग 318 संदिग्ध लोग हैं. परीक्षा के पहले दिन 61, दूसरे दिन 72 और तीसरे दिन 185 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आपको बता दें कि, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले 18 और 19 फरवरी 2024 को हुई थी. जिसका पेपर लीक हो गया था और उसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल करके सरकार से पेपर रद्द करने की मांग की थी, जिसके बाद वह पेपर रद्द कर दिया गया था और यह अब यूपी सिपाही भर्ती की पुनः परीक्षा कराई जा रही है.