सिर्फ 2 मिनट में 5 बड़ी खबरें, 24 घंटे में कोरोना के 3900 मामले

0

भागदौड़ भरी जिदंगी में कहीं खबरों से आप छूट न जाए इसलिए सिर्फ 2 मिनट में देश और दुनिया की बड़ी खबरें सुनें। खबरों जो आपके लिए बेहद जरूरी है।

Story 1- राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार

लॉकडाउन में भी राजनैतिक पार्टियां बयानबाजी से बाज नहीं आ रही हैं। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ बगैर होमवर्क किये राहुल गांधी बयानबाजी करते हैं। ये इनकी पुरानी आदत है। आपको बता दें कि एक वीडियो संदेश में राहुल गांधी में लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

Story 2- वंदे भारत मिशन के तहत वतन वापसी

लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का काम शुरू हो गया है। ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत एयर इंडिया का एक विमान सिंगापुर में फंसे भारतीयों को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा। वहीं, बांग्लादेश में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं को लेकर ढाका से पहला विमान भी श्रीनगर पहुंचा। एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर से 234 यात्री और बांग्लादेश से 167 छात्र-छात्राओं को लाया गया है।

Story 3- 24 घंटे में कोरोना के 3900 मामले

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा राहज है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 1273 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 29.36 फीसद है। देश में अब तक 16,540 मरीज ठीक किए जा चुके हैं और 49 हजार कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

Story 4- गहराया सप्त ऋषि आरती विवाद

काशी विश्वनाथ मंदिर में सप्त ऋषि आरती का मसला गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक महंत परिवार के सदस्यों को घर में नजरबंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से आरती करने वाले अर्चक अब घर मेनन्हि बाबा की सप्त ऋषि आरती कर रहे हैं। दरअसल अफवाह फैलाने के आरोप में मंदिर प्रशासन ने महंत परिवार से जुड़े अर्चकों की मंदिर में इंट्री पर बैन लगा दिया है।

story 5- रतन टाटा ने छात्र के स्टार्टअप में किया निवेश

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने दो साल पुरानी अर्जुन देशपांडे के स्टार्टअप ‘जेनरिक आधार’ में निवेश किया। इसके फाउंडर 17 साल के अर्जुन हैं। हालांकि, टाटा ने इसमें कितना निवेश किया है इसकी जानकारी नहीं है। ‘जेनरिक आधार’ का मुख्य काम खुदरा कारोबार है। वह मैन्युफैक्चरर्स से दवा लेकर रिटेलर्स को बेचती है। मौजूदा समय में इस कंपनी का राजस्व करीब 6 करोड़ रुपये है और अगले तीन वर्षों में इसे 150-200 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसने फार्मासिस्ट, आईटी इंजीनियर और मार्केटिंग पेशेवरों सहित लगभग 55 व्यक्तियों को नियुक्त करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें : किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है यह महिला IPS अफसर, देखें तस्वीरें

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More