लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती….
बीते मंगलवार को देर रात राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अचानक से तबीयत बिगड़ गई . उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, एम्स की डॉक्टर्स की टीम की तरफ से लालू यादव की तबीयत को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ में अस्पताल में मौजूद रहा है.
गौरतलब है कि, उम्र के चढाव के साथ लालू प्रसाद यादव को अक्सर कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है, उन्हें कई सारी बीमारियां है. ऐसे में उनकी तबीयत अक्सर बिगड़ जाती है. यही कारण है कि, अब वे राजनीति में भी कम सक्रिय रहते हैं. लालू प्रसाद यादव को लंबे समय से मधुमेह है और उनकी किडनी भी फेल हो गई है.
कुछ समय पहले ही कराया था किडनी ट्रांसप्लांट
आपको बता दें कि, साल 2022 में लालू यादव को सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया था. वे लंबे समय से हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ से पीड़ित हैं. 2022 में सिंगापुर के डॉक्टरों ने लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, जिसके बाद उनका हार्ट ट्रांसप्लांट कराया गया था. हालांकि, हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है.
वही तबीयत में सुधार होने के साथ ही लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से राजनीति में एक्टिव हो गए थे और कई सारी चुनावी सभाओं में हिस्सा भी लिया था. वही इसी दौरान चारा घोटाले मामले में उन्हें दोषी पाने के साथ ही उन्हें सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी तबी यत बिगड़ी थी. जिसमें उपचार के लिए उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. इसके बाद तबीयत में खास सुधार न होने और बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.
Also Read: गजानन संकष्टी चतुर्थी आज, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त …
सांसद सुरेंद्र यादव ने दी जानकारी
लालू प्रसाद यादव के तबीयत बिगड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर अस्पताल की एक तस्वीर के साथ दी गई है. यह खबर सामने आते ही लालू प्रसाद के प्रशंसक और आरजेडी के समर्थकों ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. वही लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की जानकारी आरजेडी के नवनिर्वाचित सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में दी थी, जिस पोस्ट में सुरेंद्र यादव ने लिखा था कि, ”लालू यादव की तबीयत खराब है, जिसके चलते उनको एम्स में भर्ती कराया गया है”.