लालकृष्ण आडवाणी बर्थडे: बधाई देने आवास पहुंचे PM मोदी-राजनाथ, इन्होंने किया ट्वीट

0

भाजपा के सीनियर नेता, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. मंगलवार (8 नवंबर) से वो 95 वर्ष के हो गए है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी उनके साथ करीब 40 मिनट तक रहे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जन्मदिन की बधाई देने आडवाणी के आवास पहुंचे.

इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘आडवाणी जी के आवास पर गए और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनकी दूरदृष्टि और बुद्धि के लिए पूरे भारत में उनका सम्मान किया जाता है. भाजपा को बनाने और मजबूत करने में उनकी भूमिका अद्वितीय है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’

राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएँ. उनकी गिनती भारतीय राजनीति की क़द्दावर हस्तियों में होती है. देश, समाज और दल की विकास यात्रा में उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूँ.’

अन्य ट्वीट में राजनाथ ने लिखा ‘आदरणीय आडवाणीजी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं. मैं भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना करता हूँ.’

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आडवाणी जी ने अपने सतत परिश्रम से एक ओर देशभर में संगठन को मजबूत किया तो वहीं दूसरी ओर सरकार में रहते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया. ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ.’

जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे मार्गदर्शक, आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र एवं संगठन को समर्पित आपका जीवन हमारे लिए प्रेरणापुंज है. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूँ.’

 

सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘भाजपा परिवार के दृढ़ स्तंभ, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.’

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘हमारे पथ प्रदर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत, महान राष्ट्रवादी नेता, देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More