Kunaal Kamra: महारष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.इस मामले में पूंछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने उन्हें समन भेजा है. पुलिस ने कामरा को 11 बजे बुलाया है लेकिन कुणाल मुंबई में नहीं है इसलिए उनके पिता को समन सौंपा गया है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें व्हाट्सप्प के जरिये समन भेजा है और उन्हें अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है.
मुंबई पुलिस ने भेजा समन…
मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि- खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेज कर सुबह 11 बजे अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है. फिलहाल जानकारी के अनुसार कुणाल कामरा मुंबई में नहीं है. कहा जा रहा है कि MIDC ने कुणाल के खिलाफ एक स्टैंड उप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल के द्वारा की गई टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
ALSO READ : शिवसेना ने माना शिंदे गद्दार और चोरः आदित्य ठाकरे
BJP और शिवसेना ने खोला मोर्चा…
बता दें कि कुणाल कामरा के खिलाफ अब BJP और शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है. तो वहीँ, विपक्ष इससे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहा है.कॉमेडी के दौरान कुणाल ने एक गीत गाया और उसमें उन्होंने शिंदे पर हमला बोला और इशारे- इशारों में उन्हें गद्दार बोल दिया. इसके बाद से ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस होटल में तोड़फोड़ की थी जहाँ पर कुणाल ने यह शूट किया था. इतना ही नहीं विपक्ष कुणाल के समर्थन में उतर आया है.
ALSO READ : खुशखबरी ! सांसदों को तोहफा, सरकार ने 24% बढ़ाया वेतन
माफी मांगने से किया इंकार…
बता दें कि वहीँ, कुणाल कामरा ने कहा कि वह इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे लेकिन यदि इस मामले में कोर्ट खता है तो हम कोर्ट के सामने माफी मांग सकते है. क्यूंकि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसमें उनका नाम लिया गया हो.