मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की. वीडियो में उन्होंने बिना नाम लिए शिंदे को ‘गद्दार’ कहा, जिससे राजनीति गरमा गई. शिंदे पर की गई इस कथित टिप्पणी को लेकर विवाद गहरा गया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज की. इसके अलावा, मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कुणाल के खिलाफ मानहानि और सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी. कहा कि इस तरह की कॉमेडी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कामरा को माफी मांगनी चाहिए.
कॉमेडी शो के बाद हंगामा
इस बयान के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ होटल में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो रिकॉर्ड किया गया था. कामरा का शो मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में आयोजित किया गया था. इस मामले में 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ALSO READ: राहुल गांधी की नागरिकता विवाद मामलें में सुनवाई आज
सीएम फडणवीस का बयान
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन किसी को भी जो चाहे कहने का अधिकार नहीं है. अगर यह जानबूझकर हमारे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया गया है, तो यह गलत है. कामरा को माफी मांगनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाएं होती हैं और संविधान का गलत उपयोग नहीं किया जा सकता.
ALSO READ: PM मोदी से मिलेंगे मोहम्मद यूनुस ? दोनों देशों के रिश्तो में जारी है खटास…
शिवसेना (यूबीटी) और भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कुणाल कामरा पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “यह कॉमेडी नहीं बल्कि अश्लीलता है. शिवसेना (यूबीटी) गुट का इस्तेमाल कर कामरा सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश कर रहे हैं.”
दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर कुणाल कामरा ने व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है, तो इसे लोकतंत्र के रूप में स्वीकार करना चाहिए. लेकिन उनका स्टूडियो और ऑफिस तोड़ना गुंडागर्दी है. महाराष्ट्र सरकार इसे रोकने में असफल रही है.”
वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में शिवसेना नेता राहुल कनाल को भी गिरफ्तार किया है. डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि कोई भी कानून और संविधान से ऊपर नहीं है, और बयानबाजी की एक सीमा होनी चाहिए.