कुंभ के लिए तैयारियां जोरो पर, महाशिवरात्रि पर होगा पहला शाही स्नान
उत्तराखंड में होने वाले कुंभ(kumbh) मेले में विदेशी सैलानियों की सहूलियत के लिए उत्तरखंड पुलिस ने अपने कर्मचारियों को अपनी अंग्रेजी दुरुस्त करने को कह दिया है। इसके लिए पूरे एक माह तक वह प्रशिक्षण भी लेंगे। हरिद्वार स्थित 40वीं वाहिनी आईआरबी द्वितीय में कमांडेंट मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत हुई है। फिलहाल 50 कर्मचारी इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स में भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आम्रपाली दुबे ने क्यों किया निरहुआ को नाराज, देखें वीडियो
वहीं इस कार्यक्रम में करियर एंड एजुकेशन इंस्टीट्यूट की ओर से आलोक श्रीवास्तव ट्रेनिंग करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जवानों को ड्यूटी के दौरान विदेशी नागरिकों से बातचीत में आने वाली परेशानियों को देखते हुए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत की गई। इसमें काफी संख्या में जवानों ने भाग लेना शुरू किया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को इंग्लिश बोलने का महत्व बताया।
Claudia Matejovsky from Austria and Marko Mihailovic from Montenegro visiting #Kumbh2019 , a unique confluence of humanity and UNESCO World intangible Heritage, at #Prayagraj @IndianDiplomacy @ICCR_Delhi @MFA_Austria @MFA_MNE pic.twitter.com/AmKgfr53jv
— India in Austria (@IndiainAustria) February 22, 2019
2019 में इलाहाबाद में आयोजित कुंभ में हिस्सा लेते विदेशी श्रद्धालु (पुराना ट्वीट)
On their visit to #Kumbh2019, the #ForeignDelegates took holy dip in sacred #Sangam & experience the sanctity of #Kumbh and faith of millions in it. pic.twitter.com/UHzFjrA7H9
— Kumbh (@PrayagrajKumbh) February 22, 2019
ये भी पढ़ें : Akshara Singh के ‘प्राइवेट रोमांस’ की धूम, धांसू Holi सॉन्ग हुआ वायरल
प्रभारी शिविरपाल एवं मीडिया प्रभारी नरेश जखमोला ने को इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर गोपाल कृष्ण की ओर से कम दरों पर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कि कोर्स के अच्छे परिणाम रहे तो भविष्य में और भी कक्षाएं चलाई जा सकती हैं। करीब एक माह तक यह प्रशिक्षण चलेगा।
ये भी पढ़ें : ब्लैक बिकिनी में Monalisa का हॉट अवतार, देखें Photos
उन्होंने बताया कि कुंभ(kumbh) के दौरान बाहर से बहुत सारे सैलानी आते हैं। लेकिन भाषा उनकी बाधा बनती है और उनकी सहयता नहीं हो पाती है. इसी बात का ख्याल रखकर यह शुरू किया गया है।
ये भी पढ़ें : Khesari Lal Yadav ने लगाया गुलाल तो मिला जवाब ‘बानी हम शादीशुदा हो…’
ज्ञात हो कि 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ(kumbh) का आयोजन होना है। सरकार इस मेले को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी में लगी हुई है। सरकार ने शाही स्नान की तिथि भी घोषित कर दी है। आगे साल के कुंभ में पहला शाही स्नान गुरुवार, 11 मार्च को होगा। इस दिन महाशिवरात्रि रहेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)