कोरिया ने उठाया अयोध्या की तस्वीर बदलने का ज़िम्मा
24 नवम्बर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर एक कोरियाई डेलिगेशन पहुंचा था। इस दौरान कोरियाई डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में सुबह 9.30 बजे आयोजित की गयी थी। इस दौरान कोरियाई डेलिगेशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच लम्बे समय तक बातचीत चली, जानकारी के मुताबिक, कोरियाई दल उत्तर प्रदेश पर्यटन में निवेश करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला था।
Also Read: ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों को मिलेगा मुआवजा, हादसे से लोगों में दिख रहा गुस्सा
कोरिया से संबंध पहले से प्रगाढ़ थे
शुक्रवार को एक कोरियाई प्रतिनिधिमंडल लखनऊ के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान कोरियाई डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 5 केडी में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। जिनमें पर्यटन का मुद्दा प्रमुख था। बैठक के बाद प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कोरियाई डेलिगेशन के बीच हुई बैठक का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि, कोरियाई डेलीगेशन से आज सीएम की मुलाकात हुई है। हमारे कोरिया से अच्छे संबंध हमेशा से रहे हैं। डेलीशन से मुलाकात के बाद हमारे संबंध और मजबूत होंगे हमारे बीच पर्यटन को लेकर एमओयू साइन हुआ है। इससे पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही हमारे संबंध भी और मजबूत होंगे। हम लोग आज बैठक करेंगे, टूरिज्म को किस तरह से आगे बढ़ाया जाय इस पर समीक्षा करेंगे।
Also Read: OMG : इस गांव में रहने का सरकार देगी 45 लाख
प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी का बयान
प्रधानमंत्री जब कोरिया गए थे, तो जॉइंट डिक्लेरेशन में अयोध्या और कोरिया के बीच जो सांस्कृतिक संबंध दो हजार साल से भी पुराना है। उसको आगे ले जाने का जॉइंट डिक्लेरेशन हुआ था। यूपी का जो अयोध्या है उसका जो कल्चरल बैकग्राउंड है।
Also Read: प्रद्युम्न मर्डर : कंडक्टर ने बताया… क्या हुआ था उस दिन
अयोध्या में कोरिया का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ
कोरियाई दल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच पर्यटन को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत में अयोध्या में स्थित कोरियाई स्मारक स्थल को लेकर भी बातचीत हुई है। यह स्मारक राम कथा पार्क के ठीक बगल में स्थापित है, जो कि, कोरिया सरकार के सहयोग से बना है। कोरियाई किवदंतियों के अनुसार, अयोध्या के राजा की पुत्री कोरिया की यात्रा पर गयी थी। जिन्होंने वहां के राजकुमार से शादी कर ली। कोरिया में करक साम्राज्य की स्थापना करने वाले किंग सूरो की पत्नी क्वीन हुह की याद में यह स्मारक बनवाया गया है। जिसे देखने के लिए हर साल अच्छी खासी संख्या में कोरियाई लोग पहुँचते हैं।