Kolkata Rape Case: आरोपी का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, कोर्ट ने दी अनुमति…
Kolkata Rape Case: कोलकाता की एक कोर्ट ने CBI आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी संजय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पहले कोर्ट से आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी. माना जा रहा है कि आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट होने के बाद कई राज बाहर आ जाएंगे.
संजय राय का बयान विरोधाभासी- CBI
रेप और हत्या के मामले में संजय राय के बयान दर्ज किये जाने के बाद सीबीआई ने कहा कि संजय राय के बयान में विरोधाभास लग रहा है. अभी तक की गई पूंछताछ में ऐसा लग रहा है जैसे कि संजय राय इस मामले में कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि अब उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाएगा. यह टेस्ट आरोपी और कोर्ट की इच्छा से ही किया जा सकता है. इस टेस्ट को लाइव डिटेक्टर टेस्ट भी कहते है.
आरोपी का हुआ साइकोलॉजिकल टेस्ट..
गौरतलब है कि इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने सरकार और पुलिस पर नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने इस मामले को CBI को सौंप दिया है. इस बीच सीबीआई आरोपी संजय राय का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी करवा चुकी है. यह आरोपी के मानसिक स्थिति के जांच करने के लिए किया जाता है. यह टेस्ट CBI के 5 डॉक्टरों ने किया है.
संजय राय ने अपराध स्वीकार किया…
बता दें कि पुलिस की गिरफ्तारी के बाद संजय राय ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. इस अपराध को लेकर उसे किसी तरह का अफ़सोस नहीं है. उसने कहा तुम चाहो तो हमें फांसी में लटका दो. जांच में पता चला कि उसके फोन में बहुत सारा अश्लील कंटेंट भरा हुआ था.
ALSO READ : वाराणसी : जंसा में रिंग रोड पर जबर्दस्त एक्सिडेंट, दम्पती समेत बच्ची की मौत, मचा कोहराम
कोलकाता पुलिस में करता था वालियंटर का काम…
जांच में पता चला है कि संजय राय घटना वाले दिन सुबह 4 बजे अस्पताल की इमारत में घुसते हुए देखा गया था. उसके बाद उसे अरेस्ट किया गया था. इसी इमारत में पीड़िता का शव भी मिला था. वहीं, पुलिस को एक अहम सुराग मिला जो कि पीडिता के पास पड़ा हुआ ब्लूटूथ हेडसेट था. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि अस्पताल में घुसते समय उसके पास ब्लूटूथ था, लेकिन जब बाहर आया तो उसके पास नहीं था. सबसे बड़ी बात यह है कि वह कोलकाता पुलिस में वालियंटर का काम था.