Kolkata Rape Case: कोर्ट ने संजय रॉय को 14 दिन की हिरासत में भेजा…
कोर्ट ने पॉलीग्राफी टेस्ट की दी मंजूरी
Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस पश्चिम बंगाल की सियालदह स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है. इसके साथ ही मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी का पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति दे दी गयी है, जिसकी मांग सीबीआई की टीम ने कोर्ट से की थी.
दरअसल, कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर से रेप – मर्डर मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया था, इस दौरान कोर्ट परिसर में इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की. वही इस दौरान प्रदर्शनकारी आरोपी के लिए कोर्ट से फांसी की मांग कर रहे थे. हालांकि, अभी भी इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है और उसे संदेह है कि इस मामले में संजय रॉय किसी को बचाने का प्रयास कर रहा है, अब तक की गयी 73 लोगों से पूछताछ में वो सामने नहीं आ पाया है, शायद जिसकी तलाश सीबीआई को है.
संजय रॉय पॉलीग्राफी टेस्ट को कोर्ट ने दी मंजूरी
वहीं आज कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में पूछताछ के लिए आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पर्ू्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया था, इसके लिए आज वे सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे. सीबीआई ने संदीप घोष से इस मामले में कई अहम सवाल पूछे हैं, आपको बता दें कि, बीते 7 दिनों में सीबीआई 88 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. वही बीते गुरूवार को संदीप घोष से पूरे 13 घंटे की पूछताछ की गयी थी. वही आज सियालदह कोर्ट ने सीबीआई की मांग पर आरोपी संजय रॉय की पॉलीग्राफी टेस्ट की मंजूरी दे दी है. 14 दिन न्यायिक हिरासत के दौरान उसका पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाएगा.
Also Read: Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट को CBI ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, जांच में लापरवाही की दी जानकारी
कोलकाता पुलिस पर सीबीआई ने लगाए गंभीर आरोप
सीबीआई ने 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और 4 अन्य डॉक्टरों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया है, ताकि उनकी ‘पॉलीग्राफ‘ जांच करने की अनुमति मिल सके. अधिकारियों के अनुसार, स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई की मांग स्वीकार कर ली गयी है. हालांकि सीबीआई ने इससे पहले दिन सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया कि, कोलकाता पुलिस ने रेप मर्डर मामले को दबाने की कोशिश की थी, क्योंकि संघीय निकाय ने जांच को अपने हाथ में ले लिया, तब तक क्राइम सीन बदल चुका था.