जानें कौन है मिस वर्ल्ड की दावेदार ‘सिनी शेट्टी‘ करेंगी भारत का नेतृत्व ..
इवेंट की थीम "Beauty With The purpose
Entertainment: भारत आज 28 साल बाद इतिहास रचने जा रहा है. भारत 71वें मिस वर्ल्ड कांटेस्ट की अगुवाई कर रहा है. बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत 20 फरवरी को इंडिया टूरिस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) न्यू दिल्ली के होटल अशोक में इंडिया वेलकम्स द वर्ल्ड गला के साथ इवेंट की शुरुवात हुई थी. आज यानि (9 मार्च ) को मुंबई के वर्ल्ड कन्वोकेशन सेंटर में इसका समापन है.
बॉलीवुड सिंगर देंगें परफॉर्मेंस
गौरलब है कि इस इवेंट को इतिहासिक बनाने के लिए बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ परफॉर्मेंस देंगे. आज के इस इवेंट की थीम है “Beauty With The purpose “. इसके साथ ही कॉन्टिनेंटल “Beauty With The purpose “. और ग्रैंड मिस वर्ल्ड रेड कार्पेट सोशल इस एक्स्ट्राआर्डिनरी प्रोग्राम में ग्लैमर ऐड करेंगे.
भारत को मिस इंडिया “सिनी शेट्टी“ करेंगी रिप्रेजेंट
साल 2022 में फेमिना मिस इंडिया का अवार्ड जीतने वाली सिनी शेट्टी इस बार भारत का नेतृत्व करेंगी. इससे पहले भी कई बार भारत यह अवार्ड जीत चुका है. सबसे पहले यह अवार्ड ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ा इस मुकाम को हासिल कर चुकी हैं.
प्रतियोगियों के लिए कौन से पुरस्कार होंगे
कंटेस्टेंट्स को टॉप डिजाइनर अवार्ड, मिस वर्ल्ड टॉप मॉडल, मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज, मिस वर्ल्ड टैलेंट फाइनल मल्टीमाडिया चैलेंज, और हेड चैलेंज आदि जैसे पुरस्कार फाइनल्स में शामिल होंगे.
कब और कैसे देख सकते हैं मिस वर्ल्ड 2024
बता दें कि मिस वर्ल्ड 2024 का सजीव प्रसारण आप सभी डिजिटल प्लेटफार्म में मुफ्त देख सकते हैं. इसका प्रसारण शाम 7ः 30 बजे से सोनी के सभी प्लेटफार्म पर किया जायेगा. जबकि इसे लिंक के माध्यम से भी देखा जा सकता है.
मनमुटाव के बीच दिल पिघलाने की कोशिश में जुटी सपा-कांग्रेस
कौन है सिनी शेट्टी
मिस वर्ल्ड 2024 को रिप्रेजेंट करने वाली सिनी शेट्टी पहले एक अकाउंटेंट थीं. उन्होंने 21 साल की उम्र में मिस इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम किया था. छोटी उम्र में बड़ी ऊंचाइयों को छूने वाली सिनी की लाइफ बेहद खास रही है. उन्हें मॉडलिंग के साथ पढ़ाई, डांसिंग, और कुकिंग का भी शौक है.
भारत की तरफ से 6 लोग जीत चुके हैं अवार्ड
इससे पहले भारत की तरफ से 6 लोग इस अवार्ड को जीत चुके हैं. इस सूची में रीता फारिया, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा,ऐश्वर्या राय और मानुषी छिल्लर शामिल है. यदि आज सिनी शेट्टी यह अवार्ड जीत जाती हैं तो वह भारत की तरफ से 7 विजेता होंगी.