जानें कौन है अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी K.L. Sharma ?
पहली बार लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव .....
K.L. Sharma: सियासत में लम्बे समय चल रहा अमेठी – रायबरेली सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया, इसके साथ ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले अपने पत्ते खोल कर रख दिए है. जिसमें पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली सीट से उम्मीदवार बनाया है और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. बता दें कि, अब तक राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ते रहे थे, इस बार उनकी सीट में बदलाव करते हुए उन्हे रायबरेली भेज दिया गया है, वही केएल शर्मा को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा गया है.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि, अमेठी से बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से खड़े हुए केएल शर्मा आखिर हैं कौन ? जिनपर भरोसा जताकर कांग्रेस ने उन्हे साल 2019 की लोकसभा चुनाव विजेता स्मृति ईरानी के खिलाफ उतारने का फैसला किया है. इन सब सवालों के जवाब के लिए आइए जानते हैं कौन हैं केएल शर्मा….
कौन है K.L. Sharma ?
किशोरी लाल शर्मा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं, साल 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे. तब से वह यहीं रहे. इसके बाद साल 1991 में राजीव गांधी की मृत्यु के बाद गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद कर दिया, लेकिन शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रतिनिधि के रूप में काम करते रहे. उन्हें संगठन की तरह परिवार का भी वफादार माना जाता है.
बताते है कि, अमेठी से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद उनके प्रतिनिधि के रूप में केएल शर्मा काम करते रहे हैं, वही सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने के बाद भी किशोरी का रायबरेली क्षेत्र में अच्छा खासा दबदबा रहा है, शायद यही वजह है कि, साल 2024 में अमेठी सीट पर जारी विचार विमर्श के बाद केएल शर्मा को यहां से उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लिया गया है.
Also Read: LokSabha Elections: भदोही में मतदान कार्मिक साथ ले जाएंगे छाता, टोपी गमछा
आज ही नामांकन करेंगे K.L. Sharma
शुक्रवार को रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा नामांकन दर्ज करने वाले हैं. ऐसे में राहुल गांधी के नामांकन के लिए विशेष तैयारी की गयी है, राहुल गांधी एयरपोर्ट से भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. राहुल गांधी दोपहर 12:15 बजे रायबरेली में नामांकन करेंगे. एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा प्रणाली बढ़ाई गयी है. इस दौरान राहुल गांधी के साथ मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी के अलावा नामांकन के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.