सात बार के MLA और बीजेपी सरकार में मंत्री ‘, जानें, कौन हैं झारखंड के CM बने चंपई सोरेन?

0

झारखंड (Jharkhand) में बीते दिनों बड़ा सियासी उलट-फेर देखने को मिला. इसमें जमीन घोटाला मामले के आरोपों में फंसे हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ जांच कर रही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम की कुर्सी पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (kalpana Soren) बैठेंगी. दूसरी ओर पार्टी के अंदर सहमति न बनने की वजह से विधायक दल की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के नाम पर सभी की सहमति बनी. चंपई सोरेन (Champai Soren) ने सीएम पद की शपथ ले ली है.

बता दें कि चंपई सोरेन सीएम बनने से पहले हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. चंपई झारखंड टाइगर (Jharkhand Tiger) के नाम से जाने जाते हैं. चंपई सोरेन का जन्म नवंबर 1956 में झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा गांव में हुआ था. चंपई सोरेन 10वीं पास हैं और उनके सात बच्चे हैं. चंपई सोरेन 7 बार विधायक रह चुके हैं. 68 साल के चंपई सोरेन झारखंड में सरायकेला विधानसभा सीट से विधायक हैं.

यह भी पढ़ें- Rajyasabha: राज्यसभा सदस्य बन सकती हैं सोनियां गांधी

निर्दल जीतकर पहुंचे थे विधानसभा

चंपई सोरेन बिहार (Bihar) से अलग राज्य बनाने की मांग उठने के दौरान शुरू हुए आंदोलन में उतरे और जल्द ही झारखंड के टाइगर के नाम से मशहूर हो गए. इसके बाद उन्होंने सरायकेला सीट पर हुए उपचुनाव से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. निर्दलीय इस सीट से पर्चा भरकर चुनाव लड़े और जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में शामिल हो गए.

हर बार बनाए गए मंत्री

चंपई सोरेन बीजेपी (BJP) की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) की 2 साल 129 दिन की सरकार में चंई सोरेन कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे. साल 2010 से लेकर 2018 तक चंपई सोरेन अर्जुन मुंडा सरकार में मंत्री रहे. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था. बाद में जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी तो चंपई सोरेन को परिवहन मंत्री बनाया गया.

इसके बाद जब दोबारा 2019 में हेमंत सोरेन की पार्टी सत्ता में आई और सरकार बनी तो फिर से चंपई सोरेन को परिवहन विभाग के अलावा अन्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More