जानें भारत में कब और कितने समय होगा सूर्यग्रहण? टाइमिंग और सूतक काल..

0

साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज होने वाला है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के लाभ और हानि का दूरगामी परिणाम होता है। इस साल चार ग्रहण पडने वाले है, जिनमें से पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल 2023 को और पहला चंद्रग्रहण 5 मई को हो चुका है। इसके साथ ही साल के दो अंतिम ग्रहण बाकी है, जिनमें से आज अंतिम सूर्यग्रहण लगने वाला है। हालांकि ये भारत में नजर नहीं आएगा और नहीं इसका को प्रभाव भारत में देखने को मिलेगा। ऐसे में सूतक काल मनाया जाएगा की नहीं आइए जानते है….

ज्योतिषियों के मुताबिक, माह में दो बार ग्रहण लगना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है। इतना ही नहीं , जिसका प्रभाव धरती पर प्राकृतिक आपदा, भूकंप, महामारी, सुनामी, बड़े देशों में युद्ध की स्थिति के रूप में देखा जाएगा।

भारत में किस समय लगेगा सूर्यग्रहण ?

साल दूसरा सूर्यग्रहण रात में लगने वाला है। 14 अक्टूबर शनिवार की रात को तकरीबन 08 बजकर 34 मिनट पर सूर्यग्रहण की शुरूआत होगी , इसके साथ ही यह ग्रहण रात 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा। हालांकि, यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इस कारण से सूतक काल भी नहीं माना जाएगा । यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा। इससे पहले अप्रैल माह में पहला सूर्यग्रहण लगा था, जो भारत में नजर आया था। इस वजह से उसे कंकण सूर्य ग्रहण कहा गया था और यह वलयाकार सूर्य ग्रहण रहेगा जो भारत में नहीं लगेगा।

भारत को छोड़कर इन सब जगहों पर दिखेगा सूर्यग्रहण

ज्योतिषाचार्य द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, साल 2023 का दूसरा सूर्यग्रहण भारत ने नजर नहीं आएगा। इसके अलावा बाहरी देशों में सूर्यग्रहण साफ देखा जा सकता है, उन देशों में दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों को छोड़कर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, आदि जगहों पर दिखाई देगा।

भारत में ग्रहण न दिखने पर भी सूतक लगेगा या नहीं

आज होने वाले साल के अंतिम सूर्यग्रहण का असर फिलहाल भारत में नजर आने वाला नहीं है, इस वजह से भारत में सूतक काल भी नहीं माना जाएगा। इस ग्रहण का देश दुनिया पर भौतिक प्रभाव, आध्यात्मिक प्रभाव, सूतक का प्रभाव या किसी प्रकार का धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, इसके साथ ही भारत के लोग सूर्यग्रहण के दौरान सामान्य दिनचर्य़ा को जारी रख सकते है।

ALSO READ : Horoscope 14 October 2023 : वृषभ और मिथुन राशि के जातकों को आज मिलेगी खुशखबरी, पढे आज का राशिफल 

सूर्यग्रहण के दौरान भूल से भी न करें ये काम-

1. सूर्य ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान करें. पूरे घर और देवी देवताओं को शुद्ध करें.

2. ग्रहण के दौरान सीधे सूर्य को देखने से बचना चाहिए.

3. ग्रहण के दौरान बाहर जाने से बचें. साथ ही ध्यान रखें कि आप कोई गलत काम न करें.

4. ग्रहण के बाद हनुमान जी की उपासना करें.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More