Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025: मराठा सम्राज छत्रपति शिवाजी महाराज को भारतीय इतिहास में सबसे वीर और कुशल योद्धाओं में से एक माना जाता है. उनकी शौर्यगाथा भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. इतना ही नहीं देश का हर एक मराठा शिवाजी महाराज का नाम गर्व के साथ लेता है, जो पूरे देश में वीरता की मिसाल हैं.
गुरिल्ला युद्ध की रणनीति के जन्मदाता…
बता दें कि मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज को गुरिल्ला युद्ध की रणनीति का जन्मदाता कहा जाता है. इतना ही नहीं, गुरिल्ला युद्ध वह होता है जिसमें एक छोटी और कम सेना बड़ी सेना से भिड़ती है. यह वह सेना होती है जो अपने दुश्मन से चोरी से सामने आकर हमला करती है और भाग जाती है. इसी रणनीति के तहत शिवाजी कई बार मुगलों को मात दे चुके थे.
ALSO READ : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ जारी, महाशिवरात्रि तक 60 करोड़ के आंकड़े का अनुमान
16 साल की उम्र में पहली विजय…
बता दें कि शिवाजी महाराज ने 16 साल की उम्र में पहली जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजापुर के तोरणा किले पर कब्जा कर लिया था. यह उनकी पहली जीत थी, जिसने उनकी वीरता और दूरदर्शिता को साबित किया. इसके बाद उन्होंने कई अन्य किलों को जीता और मराठा साम्राज्य की नींव रखी.
ALSO READ : MahaShivratri- श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन की खास व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन पर जोर
आगरा किले में जयंती समारोह…
बता दें कि आज उनकी जयंती की मौके पर आगरा किले में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने जहांगीरी महल के सामने कार्यक्रम की अनुमति दी है. ASI आगरा सर्किल के अधिकारियों ने सोमवार को जहांगीरी महल के सामने के स्थान को कार्यक्रम के लिए निर्धारित कर दिया है.